बिहार: बगहा से पटना के लिए चलेगी नई ट्रेन, लोगों में खुशी का माहौल, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा
Train Running Status: बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित बगहा से पटना के लिए नई ट्रेन चलेगी. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं, यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. रेलवे ने यात्रियों के लिए यह फैसला लिया है.
Train Running Status: बिहार के पश्चिमी चंपारण में स्थित बगहा से पटना के लिए नई ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है. भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बगहा रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन तक डायरेक्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके साथ ही बगहा क्षेत्र के आम जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. क्योंकि, विगत कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से अन्य पैसेंजर ट्रेनों के साथ बगहा से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन को रोक दिया गया था. इस कारण से आम लोगों को डायरेक्ट जिला मुख्यालय समेत पटना जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
यात्रियों की परेशानी को लेकर हुआ फैसला
लोगों की परेशानी को देखते हुए हुए वाल्मीकि नगर के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के अथक प्रयास से बगहा से पाटलिपुत्र जाने के लिए डायरेक्ट इंटरसिटी ट्रेन की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो द्वारा संचालित होने की स्वीकृति मिली है. इससे जल्द ही लोगों तक फायदा पहुंचेगा. उक्त ट्रेन से जिला मुख्यालय समेत पटना जाने के लिए सीधा सुविधा मिलने जा रही है. बुधवार को बगहा के विधायक ने प्रेस वार्ता की है. इसी में राम सिंह एवं पुलिस जिला बगहा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी मौजूद थे. इन्होंने भाजपा कार्यालय में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है और बताया कि बगहा से जिला मुख्यालय मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र तक डायरेक्ट ट्रेन का सीधा परिचालन नहीं रहने से आम जनता की परेशानी होती है.
Also Read: बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
इस रूट के यात्रियों को होगा लाभ
प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई है कि लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक जिला अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार बगहा से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र तक डायरेक्ट ट्रेन परिचालन की मांग की जाती थी. इसे अब स्वीकार कर लिया गया है. इस ट्रेन के परिचालन से इस रूट के यात्रियों को लाभ पहुंचेगा. वहीं, विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का सीधा परिचालन शुरू होने का अन्य लोग अपना श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, यह सरासर गलत एवं बुनियाद है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने में राज्यसभा सांसद की अहम भूमिका रही है. प्रेस वार्ता के मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी हृदयानंद दुबे, रितु जायसवाल, मनोज सिंह, अचिंत कुमार, लाला विजय साहू, नागेंद्र साहनी, धनंजय यादव आदि मौजूद रहे.
(बगहा से चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट.)
Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद भी है साथ, सियासी हलचल हुई तेज