21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट

Train Running Status: बिहार में कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द हुआ है. यह ट्रेन 27 दिसंबर से रद्द रहेगी.

Train Running Status: बिहार में कई स्टेशन पर ट्रेनों को ठहराव देने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. कटिहार मंडल के अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजेन्द्रनगर और कामाख्या/ न्यू जलपाईगुड़ी के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 13245/ 46/ 47/ 48 कैपिटल एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया गया है . दिनांक 26.12.2023 सेे राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर- कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस 10.15 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में दिनांक 27.12.2023 से कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13247 कामाख्या- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस 16.58 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 17.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस का होगा अतिरिक्त ठहराव

दिनांक 28.12.2023 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246 राजेन्द्रनगर- न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस 10.15 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में दिनांक 30.12.2023 से न्यूजलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13245 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस 16.58 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 17.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी और गोंदिया के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 15231/ 15232 बरौनी- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के सालेकसा एवं आमगांव स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है . दिनांक 22.12.2023 से बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस 16.47/ 16.49 बजे सालेकसा स्टेशन पर तथा 17.02/ 17.04 बजे आमगांव स्टेशन पर रुक रही है . इसी तरह दिनांक 23.12.2023 से गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस 21.45/ 21.47 बजे आमगांव स्टेशन पर तथा 22.00/ 22.02 बजे सालेकसा स्टेशन पर रुक रही है .

Also Read: Bihar Weather: पूस की एंट्री लेकिन बिहार में छूट रहे पसीने,अब बारिश से बढ़ेगी ठंड! जानिए मौसम विभाग की रिपोर्ट
भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का मसुदन स्टेशन पर ठहराव

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर और भागलपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13401/ 13402 भागलपुर- दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का मालदा मंडल के मसुदन स्टेशन पर 01 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. दिनांक 16.12.2023 से गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 07.20 बजे मसुदन स्टेशन रुकते हुए वहां से 07.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर रही है. वापसी में, दिनांक 16.12.2023 से गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20.20 बजे मसुदन स्टेशन रूकते हुए तथा वहां से 20.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करती है .

Also Read: बिहार में कोरोना का पांचवा केस मिला, पटना में बुजुर्ग महिला मिली संक्रमित, जानिए ताजा अपडेट..
सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द

इधर, सोनपुर- छपरा- सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है. छपरा ग्रामीण रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर गाड़ी सं. 05247/ 05248 सोनपुर- छपरा- सोनपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 27.12.2023 से रद्द रहेगा. यह ट्रेन 11.01.2024 तक रद्द रहेगी. रिमॉडलिंग कार्य को लेकर रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Also Read: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें