18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस का बदला मार्ग, कई ट्रेनों का स्टेशन पर बढ़ा ठहराव, चेक करें पूरा रूट

Train Running Status: अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव हुआ है. वहीं, कई ट्रेनों को स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव मिला है. यात्रियों के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया गया है.

Train Running Status: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया है. यात्रियों के यात्रा को आसान बनाने के ख्याल से गाड़ी सं. 13023/ 13024 हावड़ा- गया- हावड़ा एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 13235/ 13236 साहिबगंज- दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का मालदा मंडल के मिर्जाचौकी स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है . इसके अलावा अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव हुआ है. कई ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव बढ़ गया है. दिनांक 07.01.2024 से गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा- गया एक्सप्रेस 02.54 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13024 गया- हावड़ा एक्सप्रेस 19.31 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 19.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

मालदा मंडल के मिर्जाचौकी स्टेशन पर ठहराव

वहीं, दूसरी ओर दिनांक 08.01.2024 से गाड़ी संख्या 13235 साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी 14.59 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 15.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13236 दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 12.30 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 12.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है. मालूम हो कि यात्रियों के लिए रेलवे अक्सर इस तरह के फैसले लेता है. कई ट्रेनों के स्टेशन से गुजरने के रास्ते में बदलाव हुआ है.

आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरु

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चल रहे एनआई कार्यों के मद्देनजर गाड़ियों को रद्द किया गया था. इसमें गाड़ी सं. 13137/ 38 कोलकाता- आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 19421/ 22 अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल थी. इन ट्रेनों के फेरों को पुनर्बहाल किया गया है. साथ ही यह अब परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इन्हें बदले हुए रास्ते से पुनर्बहाल किया गया है. जिनके विवरण को भी साझा किया गया है.

Also Read: बिहार में अभी और कहर ढायेगी शीतलहर, मौसम में बदलाव नहीं, 20 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कब से बढ़ेगा पारा
इन गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरु

1. दिनांक 08.01.2024 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन अपने निर्धारित मार्ग से पुनर्बहाल हुई है.

2. दिनांक 09.01.2024 को आजमगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मउ- भटनी- छपरा के रास्ते पुनर्बहाल की गई है.

3. दिनांक 14.01.2024 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मक्सी- रुठियाई- बीना के रास्ते फिर से बहाल की गई है.

4. दिनांक 16.01.2024 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बीना- रुठियाई- मक्सी के रास्ते पुनर्बहाल किया गया है.

Also Read: कोहरे का कहरः दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट डायवर्ट होकर पटना पहुंची, महानंदा समेत दो ट्रेन रद्द
इन ट्रेनों के फेरों में इजाफा..

रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कई फैसले लिए गए है. गाड़ी संख्या 02024 पटना- हावड़ा स्पेशल पटना से 07.01.2024 से 28.01.2024 तक प्रत्येक रविवार को कुल 04 फेरे और लगाने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा- पटना स्पेशल हावड़ा से 07.01.2024 से 28.01.2024 तक प्रत्येक रविवार को कुल 04 फेरे और परिचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05565 सहरसा- अंबाला कैंट स्पेशल सहरसा से 11.01.2024 से 25.01.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट- सहरसा स्पेशल अम्बाला कैंट से 13.01.2024 से 27.01.2024 तक प्रत्येक शनिवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी. इधर, कामाख्या – गोवालपाड़ा टाउन- न्यू बंगाईगांव जं. के रास्ते कई ट्रेनें चलाई जा रही है. इससे पहले दिनांक 30.12.2023 को अयोध्या धाम जं. से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया गया है. इसकी शुरुआत खुद पीेम मोदी ने की थी. दिनांक 01.01.2024 से गाड़ी सं. 15557/ 15558 दरभंगा- आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन हो रहा है. यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालित की जा रही है.

Also Read: बिहार: खुद को CM-PM उम्मीदवार बताने वाला
कथित कांग्रेस नेता गिरफ्तार, ठगी के मामले में धराया संजीव सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें