दिल्ली- हावड़ा से बिहार आने वाली दर्जनभर ट्रेन के समय में बदलाव, कई ट्रेनों को मिला अतिरिक्त ठहराव, पढ़े डिटेल
Train Running Status: दिल्ली और हावड़ा से बिहार आने वाली दर्जनभर ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है.
Train Running Status: दिल्ली और हावड़ा से बिहार आने वाली दर्जनभर ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. भागलपुर से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 09011/ 12 मालदा- उधना विशेष ट्रेन को जारी रखने का पूर्व रेलवे ने फैसला किया है. इस कारण ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी. त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. एक अक्टूबर से पूरे देश में रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. गया होकर गुजरने वाली कोसी सुपर एक्सप्रेस,भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया- हावड़ा एक्सप्रेस, पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साथ ही दर्जनों एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का समय सारणी में बदलाव किया गया है.
पैसेंजर मेमू ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
गया से पटना और किऊल रेलखंडों पर चलने वाली पैसेंजर मेमू ट्रेनों के समय में भी बदलाव हुआ है. गाड़ी संख्या 18625 कोसी सुपर एक्सप्रेस पूर्णिया से पटना होते हुए गया जंक्शन पर दोपहर 01:40 बजे के बदले एक घंटा 10 मिनट पहले दोपहर 12:30 बजे ही पहुंचेगी. यह ट्रेन गया से हटिया जंक्शन के लिए 12:50 बजे खुलेगी. गया- हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 12:20 बजे की जगह दो पहर 12:10 बजे गया से हावड़ा के लिए चलेगी. भभुआ से गया होकर पटना को जाने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने पुराने समय सारणी से पांच मिनट पहले गया से पटना के लिए रवाना होगी. पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का भी समय में बदलाव हुआ है. यह गया जंक्शन पर दोपहर 01:48 बजे की जगह अब 01:45 बजे आएगी.
Also Read: बिहार: राष्ट्रीय सिख सभा के संयोजक ने जाति सर्वे से सबक लेने की दी सलाह, सिखों की आबादी को लेकर कही ये बात..
कई ट्रेनों को दिया गया अतिरिक्त ठहराव
वहीं, कई ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. गाड़ी संख्या 19037/ 38 बांद्रा- बरौनी- बांद्रा अवध एक्सप्रेस का झालावाड़ रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 13237/ 38 पटना- कोटा- पटना एक्सप्रेस का नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोटा मंडल के झालावाड़ रोड स्टेशन पर गाड़ी सं. 19037/ 38 बांद्रा- बरौनी- बांद्रा अवध एक्सप्रेस का एवं नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर गाड़ी सं. 13237/ 38 पटना- कोटा- पटना एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. दिनांक 04.10.2023 से 31.03.2024 तक गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 10.57 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर, वहां से 10.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 13.24 बजे झालावाड़ रोड स्टेशन पहुंचकर वहां से 13.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
दिनांक 04.10.2023 से 31.03.2024 तक गाड़ी सं. 13237 पटना- कोटा एक्सप्रेस 09.26 बजे नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पहुंचकर वहां से 09.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 05.10.2023 से 01.04.2024 तक गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19.53 बजे नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पहुंचकर वहां से 19.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस का दुर्ग स्टेशन पर आंशिक समापन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आमगांव स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना की जानी है . इस कारण बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231/ 15232 बरौनी- गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस का दुर्ग स्टेशन पर आंशिक समापन/ प्रारंभ किया जायेगा. दिनांक 07.10.2023 से 13.10.2023 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस का आंशिक समापन दुर्ग स्टेशन पर किया जायेगा. दिनांक 08.10.2023 से 14.10.2023 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के बजाए दुर्ग स्टेशन से ही बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी .
Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा: सॉल्वर गैंग के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाई के खाते से हुई लाखों की लेनदेन
आरा- टाटा एक्सप्रेस का आद्रा मंडल के स्टेशन पर ठहराव
दिनांक 05.10.2023 से 18183/ 18184 टाटा- आरा- टाटा एक्सप्रेस का आद्रा मंडल के बराभूम स्टेशन पर ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटा और आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 18183/ 18184 टाटा- आरा- टाटा एक्सप्रेस का आद्रा मंडल के अंतर्गत चांडिल- पुरूलिया रेलखंड के बराभूम स्टेशन पर दिनांक 05.10.2023 से प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 18183 टाटा- आरा एक्सप्रेस दिनांक 05.10.2023 से 09.37 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 18184 आरा- टाटा एक्सप्रेस दिनांक 05.10.2023 से 15.39 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.