बिहार: राखी में घर आने में नहीं होगी परेशानी, दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन की बढ़ी परिचालन अवधि, पढ़े डिटेल
Train News: त्योहारों में मौके पर कई लोग अपने घर आते है. ऐसे में रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधा मुहैया कराता है. बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. साथ ही रेलवे ने दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में इजाफा किया है.
Train Running Status: दानापुर-बेंगलूरु एसी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में वृद्धि हुई है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और एसएमभीवी बेंगलूरु के मध्य गाड़ी सं. 03241/ 03242 दानापुर- एसएमभीवी बेंगलुरू-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. अब यात्रियों की सुविधा हेतु ही इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की जा रही है. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमभीवी बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित अवधि 29.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 13.00 बजे एसएमभीवी बेंगलूरु पहुंचेगी.
प्रत्येक रविवार को एसएमभीवी बेंगलूरु से ट्रेन की वापसी..
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वापसी में गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित अवधि 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार को एसएमभीवी बेंगलूरु से 23.25 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. बता दें कि राखी को लेकर कई बहने अपने भाईयों के घर आती है. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन की परिचालन अवधि में इजाफा किया है.
Also Read: बिहार: बाइक पर पिस्टल लहराने वाली लड़की गिरफ्तार, पुलिस को सामने देखते ही ऐसे उड़े होश..
हावड़ा- गया एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव..
वहीं, हावड़ा- गया एक्सप्रेस का तीनपहाड़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 25.08.2023 से हावड़ा और गया के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का मालदा टाउन मंडल के अंतर्गत तीनपहाड़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. यह गाड़ी 25.08.2023 से 01.56 बजे तीनपहाड़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.57 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: बिहार: पटना के 20 मोहल्ले डेंगू के लिए संवेदनशील, फिर मिले नए संक्रमित, जानें कैसे करें अपना बचाव
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
वहीं, इससे पहले डीडीयू- पाटलिपुत्र- हाजीपुर के रास्ते वडोदरा जं. और गुवाहाटी के मध्य वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है. दानापुर-एसएमवीवी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में इजाफा किया गया है. पूमरे के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से दोपहर तीन बजे खुलकर रविवार को दोपहर एक बजे एसएमवीवी बेंगलुरु पहुंचेगी. वहीं वापसी में 03242 एसएमवीवी बेंगलुरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल एक अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार को एसएमवीवी बेंगलुरु से रात 11:25 बजे खुलकर मंगलवार को रात 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
Also Read: बिहार में रफ्तार ले रही जान, सड़क हादसों में
भाजपा नेता समेत 6 से अधिक लोगों की मौत, दर्जनों जख्मी
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में कोच की संख्या में भी इजाफा किया गया था. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ही रेलवे ने दानापुर व बेंगलूरु के बीच गाड़ी संख्या 03259/ 03260 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया था. वहीं, अतिरिक्त बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में चार अतिरिक्त एसी कोच लगाने का निर्णय लिया. बढ़ोने के बाद इस ट्रेन में 24 कोच हुए. जबकि, पहले इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच थे.
दानापुर और बेंगलुरु के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीवी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक हर शुक्रवार को दानापुर से 15 बजे खुलकर रविवार को 13.00 बजे एसएमवीवी, बेंगलुरु पहुंचेगी. 28 जुलाई से इस ट्रेन का परिचालन शुरु हो चुका है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03242 बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से 27 अगस्त तक हर रविवार को 23:25 बजे बेंगलुरु से खुलकर अगले दिन 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. पहले इस ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई तक होना था. लेकिन, अब इसका परिचालन 29 सितंबर तक होगा. इस ट्रेन का ठहराव शुरुआत में आरा, बक्सर, डीडीयू में दिया गया. यह ट्रेन दानापुर से खुलकर आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए एसएमभीवी बेंगलूरु पहुंचेगी.
Also Read: PHOTOS: बिहार के भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की देखें तस्वीर, एग्जाम सेंटरों पर लगी लंबी कतार..