बिहार: पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का एलान, दानापुर- बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, पढ़े डिटेल
Train Running Status: दानापुर- बेंगलुरु के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. आगामी त्योहार को लेकर व यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की अवधि बढ़ी है. साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन होगा.
Train Running Status: दानापुर- बेंगलुरु के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि में इजाफा हुआ है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. बता दें कि आगामी त्योहार और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. दानापुर और बेंगलुरु के बीच चल रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी है.
पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 03245/ 03246 दानापुर-एसएमवीवी, बेंगलुरु स्पेशल अब अप में चार अक्तूबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व डाउन में आठ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03251/ 03252 दानापुर-एसएमवीवी, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन अब अप में एक अक्तूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व सोमवार और डाउन में 12 दिसंबर तक मंगलवार व बुधवार को चलेगी. गाड़ी सं. 03259/ 03260 दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में तीन अक्तूबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और डाउन में सात दिसंबर तक गुरुवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 03247/ 03248 दानापुर- एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में पांच अक्तूबर से सात दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और डाउन में नौ दिसंबर तक शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 03241/ 03248 दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन अब अप में छह अक्तूबर से आठ दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और डाउन में 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी हुई है.
Also Read: बिहार: डेंगू के मिले 100 से अधिक नए मरीज, लोगों की बढ़ी चिंता, जानें किन शहरों में बीमारी का प्रकोप अधिक
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इधर, दरभंगा से अजमेर तक एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मथुरा, जयपुर के रास्ते दरभंगा और दौराई (अजमेर) बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से सात अक्टूबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को और दौराई से आठ अक्तूबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी.
पर्व-त्योहार के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज- गोरखपुर- मथुरा-जयपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर (दौराई) बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05537/ 05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. यह पूजा स्पेशल दरभंगा से सात अक्तूबर से नौ दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और अजमेर से 08 सितंबर से दस दिसंबर तक 23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर पूजा स्पेशल दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे खुलकर 14.20 बजे सीतामढ़ी, 14.51 बजे बैरगनिया, 15.50 बजे रक्सौल, 18.00 बजे नरकटियागंज, रविवार को 19.20 बजे जयपुर, 21.55 बजे अजमेर रूकते हुए 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05538 दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से रविवार को 23.45 बजे खुलकर सोमवार को 00.05 बजे अजमेर, 02.30 बजे जयपुर, मंगलवार को 01.55 बजे नरकटियागंज, 02.45 बजे रक्सौल, 03.37 बजे बैरगनिया, 04.25 बजे सीतामढ़ी रूकते हुए 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, देखें अगले चार दिन कैसा रहेगा पटना का तापमान
पैसेंजर ट्रेन हुई रद्द..
इधर, पटना- बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल के आंशिक समापन का फैसला लिया गया है. रेलवे ट्रैक के रख-रखाव हेतु बीसीएम ब्लॉक के कारण दिनांक 30.09.2023 तक गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम स्टेशन पर किया जायेगा तथा यहीं से यह 03283 पैसेंजर स्पेशल बन कर पटना के लिए खुलेगी. इसका मतलब है कि दिनांक 30.09.2023 तक यह पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच रद्द रहेगी.
Also Read: बिहार में ‘उतरा’ के बाद अब ‘हथिया नक्षत्र’ में होगी भारी बारिश, जानिए मौसम किस दिन से फिर करवट लेगा..
वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
वहीं, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से नौ वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया. आज से पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. ट्रेन के खुलने से पहले ही सभी सीटें फुल हो गई. मालूम हो कि यात्री इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित है.