21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दानापुर-बेंगलुरु के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, कई ट्रेनें रद्द, जानें टाइम टेबल व कारण

Bihar News: रेलवे की ओर से दानापुर-बेंगलुरु के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है.

Bihar News: रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. दानापुर-बेंगलुरु के बीच चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. दानापुर व बेंगलुरु के बीच चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि में इजाफा

1.) गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल : अब यह 27 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को खुलेगी.

2.) गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल : अब यह 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी.

3.) गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल : अब यह 25 सितंबर तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को खुलेगी.

4.) गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल : अब यह 27 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को खुलेगी.

5.) गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल : अब यह 26 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी.

6.) गाड़ी सं. 03260 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल : अब यह 28 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी.

7.) गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल : अब यह 28 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी.

8.) गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल : अब यह 30 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को खुलेगी.

Also Read: बिहार: सड़क पर कचरा फेंकने पर मुकदमा, लाल सूची में होंगे शामिल, जानें और क्या होगी कार्रवाई
स्पेशल ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव

जानकारी के अनुसार दानापुर-बेंगलुरु के बीच उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनों के कोच संयोजन में भी बदलाव किया जा रहा है. विस्तारित अवधि के दौरान उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनों में 2AC के दो कोच, 3AC के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. इसके अलावा बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के कमीशनिंग के कारम ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण पूर्व मध्य रेल की 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है.

Also Read: बिहार: लगातार बारिश से कोसी-सीमांचल की नदियों में उफान, कोसी बराज के 27 फाटक खोले गये, गहराया बाढ़ का संकट..
इन ट्रेनों को किया गया रद्द

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – हैदराबाद से 10 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – रक्सौल से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – बिलासपुर से 11 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – पटना से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी. इस तरह कुल चार ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की खोज अभी भी जारी, परिजनों में मचा कोहराम..

ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का फैसला

इधर, गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित होगा. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार, फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार किया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता को देखते हुए गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण निम्नवत करने का फैसला लिया गया. गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा तथा यहां पर लाइनें एवं प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी और यहां से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.

कई ट्रेनें रद्द

1. गाड़ी सं. 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – बनारस से 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस – मुजफ्फरपुर से 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी सं. 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस – आनन्द विहार टर्मिनस से 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस – बापूधाम मोतिहारी से 08, 13, 15, 20, 22 एवं 27 अगस्त, 2023 को चलने वाली निरस्त रहेगी.

5. गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस – सहरसा से 09, 16 एवं 23 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

6. गाड़ी सं. 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस – आनन्द विहार टर्मिनस से 10, 17, 24 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

7. गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस – कामाख्या से 10, 17 एवं 24 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

8. गाड़ी सं. 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस – आनन्द विहार टर्मिनस से 11, 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

9. गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – जम्मूतवी से 11, 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

10. गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – बरौनी से 13, 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

11. गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस – गुवाहाटी से 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

12. गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस – जम्मूतवी से 18 एवं 25 अगस्त तथा 01 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी.

13. गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस – दरभंगा से 19 से 29 अगस्त, 2023 तक रद्द रहेगी.

14. गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस – अमृतसर से 19 से 29 अगस्त, 2023 तक रद्द रहेगी.

15. गाड़ी सं. 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 24 से 30 अगस्त, 2023 तक रद्द रहेगी.

16. गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस – सहरसा से 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

17. गाड़ी सं. 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस – अमृतसर से 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

18. गाड़ी सं. 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस – गोमतीनगर 28 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

19. गाड़ी सं. 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस – कामाख्या से 29 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

20. गाड़ी सं. 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल – उदयपुर सिटी से 09, 16 एवं 23 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

21. गाड़ी सं. 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल – गुवाहाटी से 13, 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

22. गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल – अमृतसर से 09, 16 एवं 23 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

23. गाड़ी सं. 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल – न्यू जलपाईगुडी से 11, 18, 25 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

24. गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल – कटिहार से 12, 19, 26 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

25. गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल – अमृतसर से 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

26. गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल – गांधीधाम से 11, 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें