बिहार में दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, कई ट्रेनों का स्टेशन पर अस्थायी ठहराव, देखें लिस्ट
Train News: बिहार में दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कई ट्रेनों का स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है.
Train News: बिहार में दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार हुआ है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय रेलवे के द्वारा लिया गया है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 27.12.2023 से 04.01.2024 तक पुनदाग स्टेशन पर कई गाड़ियों का ठहराव दिया गया है. पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम स्टेशन पर हावड़ा- बाड़मेर- हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है. वहीं, कोहरे के कारण कई ट्रेनें राज्य में लेट भी हो गई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी साझा की है.
इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
1. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति- अगरतला स्पेशल रानी कमलापति से 04.01.2024 से 28.03.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी .
2. गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से 07.01.2024 से 31.03.2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी .
3. गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 01.01.2024 से 31.03.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी .
4. गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 01.01.2024 से 31.03.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी .
Also Read: बिहार: कैपिटल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, सोनपुर- छपरा स्पेशल का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
हावड़ा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 12323/ 12324 हावड़ा- बाड़मेर- हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है . दिनांक 28.12.2023 से गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर- हावड़ा एक्सप्रेस 20.32 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 20.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह दिनांक 30.12.2023 से गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 03.07 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 03.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव
1. गाड़ी सं. 13303 धनबाद- रांची इंटरसिटी – 07.27 बजे पहुंचकर 07.28 बजे प्रस्थान
2. गाड़ी सं. 13304 रांची- धनबाद इंटरसिटी – 20.54 बजे पहुंचकर 20.55 बजे प्रस्थान
3. गाड़ी सं. 18105 राउरकेला- जयनगर एक्सप्रेस – 22.16 बजे पहुंचकर 22.17 बजे प्रस्थान.
4. गाड़ी सं. 18106 जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस – 07.55 बजे पहुंचकर 07.56 बजे प्रस्थान.
5. गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस – 17.43 बजे पहुंचकर 17.44 बजे प्रस्थान.
6. गाड़ी सं. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस – 08.00 बजे पहुंचकर 08.01 बजे प्रस्थान.
7. गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस – 05.08 बजे पहुंचकर 05.09 बजे प्रस्थान.
8. गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस – 21.35 बजे पहुंचकर 21.36 बजे प्रस्थान.
Also Read: बिहार: बगहा से पटना के लिए चलेगी नई ट्रेन, लोगों में खुशी का माहौल, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा
सघन टिकट जांच जारी
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/ प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है. इस संबंध में बिना टिकट/ उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 27.12.2023, बुधवार को मंडल के बिहटा स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया . इस अभियान में बिहटा स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर प्लेटफार्मो तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेषकर AC कोचों में गहनता से टिकट जांच की गयी . बिहटा स्टेशन पर जांच के दौरान 157 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे जुर्माने के तौर पर 72,885/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया. विदित हो कि दानापुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के यात्रा करते हुए लोगो से रेलवे एक्ट के तहत 21 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक पिछले 06 दिनों में किए गए टिकट चेकिंग के दौरान कुल 25,324 लोग पकड़े गए. जिनसे जुर्माने के राशि के रूप मे 1,51,89,953/- रुपए दंड स्वरूप वसूला गया. इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए. इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य के अधिकारी एवं कर्मी सहित आरपीएफ कर्मी भी शामिल रहे. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा . यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें. यह दंडनीय है. सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें.
Also Read: Niyojit Shikshak: बिहार बोर्ड या बीपीएससी जानें कौन आयोजित करेगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा