Train Status: समस्तीपुर में आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लग गई. इसके बाद गरीब रथ एक्सप्रेस की स्थिती खतरनाक हो सकती थी. लेकिन, ग्रामीणों और यात्रियों की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई. गरीब रथ एक्सप्रेस धू धू कर जलने से बच गई. वरना, स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती थी. ग्रामीणों और यात्रियों ने समझदारी के साथ आग पर काबू पाया गया है. बता दें कि आग की सूचना फैलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.
बोगी में आग लगने के बाद बदबू आ रही थी. ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. इस कारण आग के फैलने की रफ्तार कम हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रेन में लगी आग को काबू करने में काफी मदद की. लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के दलसिंहसराय और नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जेड-3 बोगी में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया.
Also Read: बिहार: अररिया में ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने NH- 327 ई को जाम कर काटा बवाल
ट्रेन के रूकने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. इसके बाद उन्होंने ट्रेन में मौजूद लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया. कई लोग आग लगने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन से कूदने लगे. आग लगने वाली बोगी को समय के पहले अलग कर दिया गया. इस अगलगी की घटना में ट्रेन जलने से बच गई. इस घटना में किसी के घायल होने और हताहत होने की सूचना नहीं है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
Also Read: बिहार: औरंगाबाद में शादी का भोजन करने के बाद 50 लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार