हाजीपुर. बरकाकाना- पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को रेलवे की ओर से अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13347/ 13348 बरकाकाना- पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर दिनांक 14.01.2024 से 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया गया है . दिनांक 14.01.2024 से गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 22.38 बजे मैकलुस्कीगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बादा गाड़ी संख्या 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 05.45 बजे मैकलुस्कीगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.47 बजे आगे के लिए चलेगी .
पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां- तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है . इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि, ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो. वहीं, इसके अलावा ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के लिए भी अभियान चलाया जाता है. ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत पिछले सप्ताह 01 जनवरी से 08 जनवरी तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 199 लोगों को हिरासत में लिया गया . इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई . ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् इन 08 दिनों में सर्वाधिक 110 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. जबकि. समस्तीपुर मंडल में 38, सोनपुर मंडल में 23, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 19 तथा धनबाद मंडल में 09 लोगों को हिरासत में लिया गया .
Also Read: पटना साहिब स्टेशन पर प्रकाश पर्व को लेकर रुकेगी 40 ट्रेन, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, देखें लिस्ट
इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया . ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत पिछले सप्ताह 01 जनवरी से 08 जनवरी रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 578 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया . इनमें सर्वाधिक 384 लोग दानापुर मंडल में जबकि सोनपुर मंडल में 94, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 83 तथा समस्तीपुर मंडल में 17 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया .
Also Read: बिहार में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा, कई ट्रेन का बदला मार्ग, फटाफट देखें लिस्ट..
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है. इसी क्रम में दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डों में बिना टिकट उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक चलाया गया. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग- अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया गया. इस अभियान के दौरान मंडल के फुलवारी शरीफ स्टेशन एवं दिनांक 09.01.2024 को पटना स्टेशन पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था. जिसमें 317 बिना टिकट एवं अनियमित टिकटधारी से जुर्माने के रूप मे 1,89,760/- रूपये की राशि प्राप्त हुई. साथ ही यात्रियों के बीच एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया. विदित हो कि जनवरी माह में अब तक कुल लगभग 24 हजार 01 सौ 10 (24,110) मामलों से जुर्माने के रूप में 1,69,83,706/- रुपये की वसूली की जा चुकी है. इन टिकट चेकिंग अभियानों के परिणाम स्वरूप स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए. इस टिकट जांच अभियान में दानापुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा . मालूम हो कि रेलवे की ओर से अक्सर इस तरह की कार्रवाई की जाती है.