17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Running Status Today: कोहरे से स्पीड पर लगा ब्रेक,दिल्ली-मुंबई आने-जाने वाली ये ट्रेनें कई घंटे लेट

Indian Railway Train Running Status:बिहार में कोहरे का सितम जारी है. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. कोहरे का असर मुंबई-दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों पड़ रहा है. बिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है.

Indian Railway Train Running Status: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसके साथ ही कोहरे का सितम भी जारी है. घने कोहरे व शीतलहर ने लंबी दूरी की ट्रेनों पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि बिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 10 से 12 घंटे तो कई ट्रेनें पांच से छह घंटे की देरी से पटना जंक्शन, गया जंक्शन या छपरा जंक्शन पर पहुंच रही है. लंबी दूरी के ट्रेनों के पटना जंक्शन पर देरी से पहुंचने के कारण कई यात्रियों को रात में पटना जंक्शन के आसपास स्टेशन रोड स्थित होटल और लॉज में रात बिताना पड़ रहा है. वहीं छोटे बच्चे और वृद्ध यात्रियों को इस प्रचंड ठंड में परेशानी हो रही है. उन्हें कई-कई घंटे प्लेटफार्म पर बिताना पड़ रहा है. आइए जानते है आज कौन से ट्रेन कितने घंटे लेट चल रही है….

Indian Railways: List of cancelled trains on 6 January

  • 12358 ASR KOAA DURGIANA EXPRESS: AMRITSAR JN (ASR) – KOLKATTA TERMINAL (KOAA)

  • 12367 BGP ANVT VIKRAM SHILA EXP: BHAGALPUR (BGP) – ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

  • 12369 HWH DDN KUMBHA EXP: HOWRAH JN (HWH) – DEHRADUN (DDN)

  • 12370 DDN HWH KUMBHA EXP: DEHRADUN (DDN) – HOWRAH JN (HWH)

  • 12561 SWANTRATA SENANI EXPRESS: JAYNAGAR (JYG) – NEW DELHI (NDLS

  • 13257 DNR-ANVT JANSADHARAN EXP: DANAPUR (DNR) – ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

  • 14004 NDLS-MLDT EXPRESS: NEW DELHI (NDLS) – MALDA TOWN (MLDT)

  • 14005 LICHCHIVI EXPRESS: SITAMARHI (SMI) – ANAND VIHAR TERMINAL (ANVT)

ये ट्रेनें चल रही लेट

  • 12310 -Tejas Rajdhani Express 6 घंटे की देरी से चल रही है. यह ट्रेन पटना जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से 11 बजे पहुंचेगी.

  • 12236- Madhupur Humsafar Express अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है.

  • 12392- Shramjeevi SF Express अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है.

  • 12304 -Poorva Express अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से चल रही है.

  • 12741 – da-Gama – Patna SF Express अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे की देरी से चल रही है.

  • 12336 – Bhagalpur SF Express अपने निर्धारित समय से 1:30 घंटे की देरी से चल रही है.

  • 20802 – Magadh Express अपने निर्धारित समय से 7 घंटे की देरी से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें