Train News: डीडीयू- पाटलिपुत्र के रास्ते वडोदरा जंक्शन से गुवाहाटी के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन का रेलवे ने निर्णय लिया है. ऐसा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय भी लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वडोदरा जं. और गुवाहाटी के मध्य गाड़ी संख्या 09103 वडोदरा-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन वडोदरा से दिनांक 24.08.2023 (गुरूवार) को 16.20 बजे प्रस्थान कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दिनांक 26.08.2023 (शनिवार) को 19.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 25.08.2023 से गाड़ी संख्या 18625/ 26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का चौबे स्टेशन पर, 18623/24 इस्लामपुर- हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/ 88 सियालदह-अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12379/80 अमृतसर-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: होटलों में कमरों का किराया महंगा, ताबड़तोड़ बुकिंग, पटना व अन्य जिलों का जानिए हाल
1. गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16.04 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.06 बजे प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.31 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.33 बजे प्रस्थान करेगी.
3.गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 01.58 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.00 बजे प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 00.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.56 बजे प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 04.13 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.15 बजे प्रस्थान करेगी.
6. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 09.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.37 बजे प्रस्थान करेगी.
7. गाड़ी संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 18.32 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.34 बजे प्रस्थान करेगी.
8. गाड़ी संख्या 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 09.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.58 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, कहीं गोली मारकर तो कहीं पीट-पीटकर ले ली जान, जानिए प्रमुख घटनाएं..
यात्रियों की सुविधा हेतु सहरसा और पाटलिपुत्र के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13205/06 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस का बछवारा स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2023 से 02.08 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.10 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 13206़ पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2023 से 11.11 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 11.13 बजे प्रस्थान करेगी. इसी क्रम में दिनांक 09.09.2023 से गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर एकमा में ठहराव प्रदान किया गया है. दिनांक 09.09.2023 से यह गाड़ी 16़.25 बजे एकमा पहुंचेगी तथा यहां से 16.27 बजे प्रस्थान करेगी. बता दें कि रेलवे अक्सर यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य करती है. इसी कड़ी में अलग- अलग स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. साथ ही स्पेशल ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया गया है.
वहीं, इससे पहले बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का एकमा स्टेशन पर ठहराव दिया गया था. यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 09.09.2023 से गाड़ी संख्या 15203/ 15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर एकमा में ठहराव प्रदान किया गया.
1. गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 01.50 बजे एकमा पहुंचेगी तथा 02 मिनट बाद 01.52 बजे प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 01.22 बजे एकमा पहुंचेगी तथा 02 मिनट बाद 01.24 बजे प्रस्थान करेगी.
आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव देने का फैसला भी किया गया. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और एर्णाकुलम के मध्य सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी सं. 22643/ 22644 एर्णाकुलम-पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर दिनांक 17.08.2023 से 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया. गाड़ी संख्या 22643 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान समय 13.56/ 13.58 तथा गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान समय 19.10/19.12 बजे रेलवे ने निर्धारित किया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के नगरीग्राम हाल्ट पर 03611/ 03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का ठहराव देने का निर्णय भी लिया गया. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और सासाराम के मध्य चलने वाली 03611/ 03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के नगरीग्राम हाल्ट पर 01 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.