पटना: कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें 18 से 24 घंटे लेट हो रही हैं. दिल्ली से आने वाली 12310 राजधानी तेजस एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से पटना पहुंची. अन्य कई ट्रेनें देर से पटना पहुंचीं. रेलवे ने कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है, तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है.
-
12310 दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी तेजस एक्सप्रेस, 24.16 घंटे
-
15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, 18 घंटे
-
22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस, 17 घंटे
-
15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 14 घंटे
-
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 4 घंटे
-
12304 न्यू दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 15 घंटे
-
12394 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 15 घंटे
-
18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, 19.15 घंटे
-
13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 5.45 घंटे
-
15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, 8 घंटे
-
22465 मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 14 घंटे
कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी है. यह तय समय से घंटों देरी से चल रही है. गुरुवार को ट्रेनें के परिचालन की स्थिति यह रही कि साप्ताहिक गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस इस सीजन की सबसे देरी से पहुंचने वाली ट्रेन बन गयी. यह ट्रेन 20.30 घंटे देरी से शाम 4.44 बजे भागलपुर पहुंची. जबकि इसे भागलपुर बुधवार को रात 8 बजे पहुंचना था.
वहीं, अमरनाथ एक्सप्रेस भी 6.47 घंटे की देरी से शाम 4.42 बजे भागलपुर पहुंची. दूसरी ओर अप फरक्का एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है. इसके अगले दिन शुक्रवार सुबह 4 बजे के बाद भागलपुर पहुंचने की उम्मीद जतायी गयी है. इसके अलावा डाउन फरक्का एक्सप्रेस 4.12 घंटे देरी से चल रही है. डाउन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है. यह शुक्रवार सुबह 8 बजे तक भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, जानकारों की माने तो ट्रेन सर्वाधिक विलंब प्रयागराज से पंडित दीनदयाल के बीच हो रही है.