Loading election data...

पटना से बेंगलुरु की 12 ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

Train Runnning Status: पटना से बेंगलुरु जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द हुई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव हुआ है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के बापटला स्टेशन पर तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

By Sakshi Shiva | September 28, 2023 8:31 AM

Train Runnning Status: पटना से बेंगलुरु जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द हुई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के बापटला स्टेशन पर तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने ट्रेनों के परिचालन में हुए बदलाव की जानकारी साझा की है.


इन ट्रेनों को किया गया रद्द..

1. गाड़ी सं. 06509 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – केएसआर बेंगलूरु से 02 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

2. गाड़ी सं. 06510 दानापुर -केएसआर बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

3. गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 03 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

4. गाड़ी सं. 03260 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – दानापुर से 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

5. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

6. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – दानापुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

7. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 04 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

8. गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

9. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

10. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – दानापुर से 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

11. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल – दानापुर से 01, 02, 08 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

12. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल – दानापुर से 03, 04, 10 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी .

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में मौसम ने ली करवट, उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया परेशान
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन

धनबाद से 02 से 10 अक्टूबर, 2023 तक खुलने वाली 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडढ़वोलू-भीमवरम टाउन-गुडिवाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जायेगी. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के बापटला स्टेशन पर तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है. बता दें कि तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार भी होगा.

पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की कुछ ट्रेनों के ठहराव को अस्थायी रूप से वापस लिया गया था और इसके बदले निकटस्थ स्टेशन कोसीआरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया था. इसे अब बढ़ाकर 25.10.2023 तक किया जा रहा है. आधारभूत संरचना के विकास कार्य के मद्देनजर पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया था, जिसे अब बढ़ाते हुए 25.10.2023 तक किया जा रहा है. विदित हो कि इन ट्रेनों का मोहम्मदगंज के बदले इसके निकटस्थ कोसीआरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: शिवहर में बैंक लूट का प्रयास विफल, गार्ड ने थामा मोर्चा तो अपराधी भागे
ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है..

1. गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 02.36-02.38 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 02.41-02.43 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है .

2. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.06-04.08 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है .

3. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.06-04.08 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है .

4. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 22.29-22.31 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशनपर यह ट्रेन 22.34-22.36बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है .

5. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 00.14-00.16 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 00.19-00.21बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है .

Also Read: किताब उत्सव का आज अंतिम दिन, लालू प्रसाद करेंगे शिरकत, जानिए कौन सी पुस्तक का होगा विमोचन..

इसके साथ ही दिनांक 25.10.2023 तक 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर से ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया है. विदित हो कि उपरोक्त 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मोहम्मदगंज स्टेशन के दोनों ओर स्थित निकटस्थ स्टेशनों-सतबहिनी एवं कोसीआरा स्टेशनों पर भी रूकती है .

चार पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव वापस

1. गाड़ी सं. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल

2. गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल

3. गाड़ी सं. 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल

4. गाड़ी सं. 03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल

Next Article

Exit mobile version