14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव, महरैल- वाचस्पतिनगर रेलखंड पर कार्य पूरा, इस दिन होगा स्पीड ट्रायल

Train Status: बिहार में कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव किया गया है. इसके अलावा महरैल- वाचस्पतिनगर रेलखंड पर कार्य पूरा हो चुका है. इसका जल्द ही स्पीड ट्रायल किया जाएगा. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Train Status: बिहार में कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव हुआ है. इसके अलावा महरैल- वाचस्पतिनगर रेलखंड पर कार्य पूरा हो गया है. इसका जल्द ही स्पीड ट्रायल होगा. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है. बाराबंकी- अयोध्या कैंट- शाहगंज- जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव हुआ है. यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी- अयोध्या कैंट- शाहगंज- जफराबाद खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री- नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य को देखते हुए इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग हुआ है. कुछ ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.- लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस .

2. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस.

3. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस .

4. दिनांक 19.01.24 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15624 कामाख्या- भगत की कोठी एक्सप्रेस.

5. दिनांक 16.01.24 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस.

Also Read: पटना में नौकरी की लालच में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोस्तों को दी थी सुपारी
लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें-

1. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस

2. दिनांक 15.01.24 से 21.01.24 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस

3. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस

4. दिनांक 16.01.24 को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस

5. दिनांक 19.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

6. दिनांक 19.01.24 को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस

7. दिनांक 20.01.24 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस

Also Read: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने 10 करोड़ का किया दान, इस दिन दी जाएगी आखिरी किस्त की राशि
वाया सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 16.01.24, 20.01.24 एवं 21.01.24 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी .

2. दिनांक 21.01.24 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी .

3. दिनांक 21.01.24 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी .

4. दिनांक 21.01.24 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी .

5. दिनांक 20.01.24 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी .

6. दिनांक 22.01.24 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी .

7. दिनांक 21.01.24 को किशनगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर -लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी .

वाया कानपुर-प्रयागराज -वाराणसी-बलिया के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 19.01.24 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलायी जायेगी .

2. दिनांक 21.01.24 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी .

Also Read: वैशाली में दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने की मिली सजा, लड़के के साथ हो गया बड़ा कांड
रेलवे लाइन के लोगों को दूर रहने की अपील

इधर, झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 13 किमी लंबे महरैल- वाचस्पतिनगर रेलखंड पर दिनांक 17.01.2024 एवं 18.01.2024 को स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. इस दौरान इस रेलखंड पर 100 किमी या उससे अधिक की स्पीड से ट्रेन/ लाइट इंजन चलाई जायेगी . इस दौरान किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा . रेलवे ने लोगों से इस दौरान किसी के भी यहां नहीं रहने की अपील की है. स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन से दूर रहना जरुरी है. यह भी कहा गया है कि आदेश नहीं मानने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें