Loading election data...

बिहार में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा, कई ट्रेन का बदला मार्ग, फटाफट देखें लिस्ट..

Train Status: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने निर्णय लिया है. दो जोड़ी ट्रेन के फेरों के अवधि में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

By Sakshi Shiva | January 6, 2024 8:59 AM

Train Status: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों के अवधि में विस्तार किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी और आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जा रहा है. इस वजह से इस रेलखंड से गुजरने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. न्यू बंगाईगांव जं.- गोवालपाड़ा टाउन- कामाख्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनों के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा कामाख्या -गोवालपाड़ा टाउन- न्यू बंगाईगांव जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनों के लिे भी फैसला लिया गया है.

न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें..

1. दिनांक 08, 09, 10, 12 एवं 13.01.2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

2. दिनांक 07.01.2024 से 13.01.2024 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

3. दिनांक 11.01.2024 को रानी कमलापति से खुलने वाली गाड़ी सं. 01665 रानी कमलापति- अगरतला स्पेशल

Also Read: बिहार: यात्रियों के लिए रेलवे का फैसला, पटना- डीडीयू मेमू सहित इस ट्रेन को मिला अतिरिक्त ठहराव, पढ़े डिटेल
कामाख्या -गोवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 07, 09, 10, 11 एवं 13.01.2024 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी 20503 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

2. दिनांक 07.01.2024 से 13.01.2024 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

3. दिनांक 07.01.2024 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी सं. 01666 अगरतला- रानी कमलापति स्पेशल

इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार

1. गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 07.01.2024 से 28.01.2024 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

2. गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा- पटना स्पेशल हावड़ा से 07.01.2024 से 28.01.2024 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

3. गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल सहरसा से 11.01.2024 से 25.01.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

4. गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट- सहरसा स्पेशल अम्बाला कैंट से 13.01.2024 से 27.01.2024 तक प्रत्येक शनिवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी .

Also Read: बिहार: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने रणधीर जायसवाल, जानिए कई देशों के साथ भारत के संबंधों में इनकी भूमिका
महाप्रबंधक ने किया प्लांट डिपो का निरीक्षण

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. मालूम हो कि रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए कई निर्णय लेता है. इसी कड़ी में ट्रेनों के परिचालन अवधि में इजाफा हुआ है. साथ ही ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने प्लांट डिपो का निरीक्षण किया है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने प्लांट डिपो, डीडीयू का गहन निरीक्षण किया गया . इस दौरान उन्होंने मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया . इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा प्लांट डिपों के ट्रैक मशीन अनुभाग में मशीनों एवं उपकरणों आदि का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने वहां कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों से उनके कार्य के तकनीकी पक्ष की जानकारी भी ली तथा और बेहतर कार्य निष्पादन हेतु उनका उत्साहवर्द्धन किया . इस दौरान कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों से महाप्रबंधक को अवगत कराया . महाप्रबंधक ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए . निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे .

Also Read: बिहार बोर्ड: परीक्षा के रिजल्ट के बाद होगा विशेष एग्जाम, जानिए कब जारी होगा परिणाम व कैसा रहेगा प्रश्न पत्र
मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन

इधर, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, डीडीयू के सभागार किया गया . इस बैठक में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया . बैठक की अध्यक्षता सासाराम के माननीय सांसद छेदी पासवान द्वारा की गयी . बैठक में माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने- अपने सुझावों को रखा गया . इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version