Train News: बिहार में छह ट्रेनें रद्द हुई है. वहीं, इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस को दो स्टेशनों पर ठहराव मिला है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि इसलामपुर- हटिया- इसलामपुर एक्सप्रेस का रांची मंडल के टाटीसिलवे एवं नामकोम स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी सं. 18623/ 18624 इसलामपुर- हटिया- इसलामपुर एक्सप्रेस का रांची मंडल के टाटीसिलवे एवं नामकोम स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव दिया गया है . मालूम हो कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई फैसले लिए जाते है. कई स्टेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. हाल ही में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों को ठहराव दिया गया था. वहीं, अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए अमृत भारत स्पेशन ट्रेन की शुरूआत की गई है.
दिनांक 15.01.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया- इसलामपुर एक्सप्रेस 19.46/ 19.48 बजे नामकोम तथा 19.58/ 20.00 बजे टाटीसिलवे स्टेशन पर रूक रही है. दिनांक 16.01.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर- हटिया एक्सप्रेस 07.13/ 07.14 बजे टाटीसिलवे एवं 07.24/ 07.25 बजे नामकोम स्टेशन पर रूक रही है . इधर, बेतिया, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जाने वाली कुछ गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. नन- इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यह फैसला लिया गया है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर रेलखंड पर दोहरीकरण परियोजना के तहत काम हो रहा है. इस कारण ही ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. गाड़ी संख्या 05257, 05259, 05258, 05260, 15216, 15215 के रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. इन्हें 21 जनवरी तक कैंसिल किया गया है. दूसरी ओर 17 से 17 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12557, और 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नरकटियागंज के रास्ते मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी और रक्सौल के रुट से चलेगी.
Also Read: Viral Video: बिहार में चलती ट्रेन से झपटमार को लटकाया, पीटते रहे यात्री, कुछ दूर जाने पर जानिए क्या हुआ..
वहीं, राजधानी पटना के मोकामा में ट्रेन के ठहराव की मांग की गई है. पटना- दुमका एक्सप्रेस के मोकामा में ठहराव की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी है. इस ट्रेन का परिचालन 24 जनवरी से शुरू होगा. पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह में खुलेगी. वहीं रात्रि में 10 बजे के करीब यह ट्रेन पटना वापस लौटेगी. ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार कि मोकामा में ठहराव से उनकी मुश्किल दूर होगी. इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री और रेल विभाग को लिखित पत्र भेजा गया है. इसके बाद मोकामा स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की उम्मीद भी जताई जा रही है.
Also Read: बिहार: रोहतास में नदी में गिरी स्कॉर्पियो, मुखिया समेत तीन लोगों की मौत, छह जख्मी
वहीं, समस्तीपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया गया . इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने हिस्सा लिया . बैठक की अध्यक्षता शिवहर की माननीया सांसद रमा देवी द्वारा हुई. सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे. इस बैठक में पश्चिम चम्पारण के माननीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल, खगड़िया के माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद अजय निषाद, वाल्मिकीनगर के माननीय सांसद सुनील कुमार, सीतामढ़ी के माननीय सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया के माननीय सांसद संतोष कुमार, अररिया के माननीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झंझारपुर के माननीय सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के माननीय सांसद दिलेश्वर कामैत, दरभंगा के माननीय सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के माननीय सांसद अशोक कुमार यादव, मधेपुरा के माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव, वैशाली की माननीया सांसद वीणा देवी तथा माननीय सांसद (राज्य सभा) रामनाथ ठाकुर मौजूद थे.