नवादा स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन, आसनसोल में लहूलुहान अवस्था में मिले, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Bihar News: पश्चिम बंगाल में स्थित आसनसोल में गोरखपुर आसनसोल गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से एक शख्स लहूलुहान अवस्था में मिले है. उन्होंने जानकारी दी है कि वह बिहार के नवादा के रहने वाले है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Bihar News: पश्चिम बंगाल में स्थित आसनसोल में गोरखपुर आसनसोल गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लहू- लुहान अवस्था में बिहार के नवादा जिला के बुजुर्ग अभिषेक कुमार मिले है. आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गोरखपुर आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस का आगमन होते ही आरपीएफ एवं जीआरपी को सूचना मिली कि इस ट्रेन के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री लहूलुहान अवस्था में गिरा हुआ है. इस ट्रेन के आते ही जीआरपी और आरपीएफ की मदद से ट्रेन से उतर कर पूछताछ की गई. इसके बाद इस व्यक्ति से बात की गई. बात करने पर इसने बताया कि यह बिहार के नवादा जिले से है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरपीएफ जीआरपी के मदद से स्ट्रक्चर में उठाकर मंडल रेल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें चिकित्सा करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, यह पुष्टी नहीं हुई है कि यह बिहार के नवादा के रहने वाले है. हालांकि, शख्स ने इस बात की जानकारी दी है. स्पष्ट रूप से और भी कुछ जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि वह इस ट्रेन में यह कहां जाने के लिए सफर कर रहे थे. उनके पास से एक बैग मिला है. इसके अंदर उनका कोई भी पता ठिकाना पुलिस की जांच करने पर नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा, पटना में तैनात रहेंगे ग्यारह सौ सुरक्षाकर्मी, जानें और क्या होगा खास
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
बुजुर्ग ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने नवादा जिले से ट्रेन पकड़ी थी. हालांकि, इस बात का पता नहीं चल सका है कि बुजुर्ग की यह हालत कैसे हुई. पुलिस मामले का पता लगा रही है. पुलिस की जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, बुजुर्ग का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरपीएफ एवं जीआरपी बुजुर्ग के लहूलुहान होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ भी की. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: बिहार: पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी से कहा था- मरवा दो, हम दोनों कर लेंगे शादी, जानें पूरी वारदात की कहानी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट
इधर, मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ अलर्ट मोड में है. ट्रेनों में ताबड़तोड़ सर्च अभियान, शराब बरामदगी और तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. तीन दिनों में पांच दर्जन से अधिक संदिग्धों को दबोचा है. रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर सहित 13 जिला में संचालित हो रही रेल थाना के पुलिस को अलर्ट किया है. निर्देश दिया है कि वे अधिक संवेदनशील ट्रेनों की रेकी करें. उसकी निगरानी करें और छापेमारी कर कार्रवाई करें. इधर, आरपीएफ बिना टिकट सफर करने वाले, महिला कोच में सफर करने वाले पुरुष और प्लेटफाॅर्म पर अवैध वेंडर को टारगेट किया हुआ है.
Also Read: बिहार के सुखासन गांव में मिट्टी से तैयार किया गया था नमक, गढ़पुरा के भी नमक सत्याग्रह स्थल को जानिए
लोगों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के गुमटी नंबर 104 स्पेशल के समीप बकरियों के ट्रेन से कट जाने के बाद गोरबसही गुमटी के पास लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन, इनके पहुंचने से पहले ही सभी लौट चुके थे. बताया जाता है कि गोबरसही इलाके में नौ बकरियां ट्रेन की चपेट में आ गयी थी. इससे पूर्व रामदयालु और कुढनी में ट्रेन की चपेट में आने से बकरियां कट कर मर गयी थी.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
गया- पंडित दीनदयाल रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के समीप डीएफसीसी रेललाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. इनके शवों को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. दोनों की पहचान रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के तहत दिनारा थाना स्थित भगीरथा गांव निवासी कमला यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व सत्येंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर भभुआ रोड स्टेशन पर मृतक के परिजन पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने घर से जोधपुर जाने के लिए निकले थे, जो ट्रेन पकड़ने के लिए भभुआ रोड स्टेशन पर आये थे. यहां अचानक डीएफसीसी रेललाइन क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोग इसकी सूचना जीआरपी भभुआ रोड को दी. सूचना पर पहुंची भभुआ रोड आरपीएफ और जीआरपी ने कागजी प्रक्रिया के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया.