12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कब देना होगा किराया? रेलवे के इस नियम को जानिये

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी अब किराया देना होगा? इस वायरल दावे में कितना दम है, इसपर भारतीय रेलवे ने सबकुछ साफ कर दिया है. जानिये क्या है इस दावे की हकीकत...

IRCTC/ Indian Railways News: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय रेलवे (Indian Railways) से जुड़ा एक विवाद काफी अधिक छिड़ा हुआ है. एक खबर लोगों के बीच चल रही है कि अब 5 साल से कम उम्र के बच्चे भी अगर रेल यात्रा करते हैं तो रेलवे उनका किराया लेगी. इस दावे के बाद यात्रियों के बीच भी इसकी हकीकत पता करने की बेचैनी रही. इस दावे की हकीकत क्या है और इसमें कितना दम है इसका खुलासा भी रेलवे की ओर से ही कर दिया गया.

बच्चों के टिकट को लेकर वायरल दावा

भारतीय रेलवे से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर चला. इसमें दावा किया गया कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के संबंध में नियम बदल दिया है. इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब एक से चार साल की उम्र के बच्चों को ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा. लेकिन इस दावे को रेलवे ने पूरी तरह से गलत और इस तरह की खबरों को भ्रामक बताया है.

रेलवे ने दी सफाई

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ये समाचार सामग्री और मीडिया रिपोर्ट भ्रामक हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के यात्रा संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले की तरह अभी भी इस उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. बताया कि यात्रियों के लिए अब एक अलग सुविधा जरुर दी गयी है कि अगर इसी उम्र के बच्चे के लिए अलग बर्थ लेना चाहेंगे तो वो सुविधा किराया भुगतान के बाद दी जाएगी.

Also Read: बिहार के सियासी उलटफेर का लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी पर क्या पड़ेगा असर? डिप्टी सीएम मौर्य का जानें दावा
जानिये कब नहीं लगेगा टिकट

5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बर्थ बुक करने का विकल्प दिया गया है. लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. अगर किसी यात्री को अपने उन बच्चों के लिए बर्थ नहीं लेना है जो 5 साल उम्र से कम के हैं तो वो बिना टिकट ही उन बच्चों को यात्रा करा सकते हैं. बताते चलें कि वर्तमान में रेलवे का नियम यह है कि अगर किसी यात्री के साथ 5 साल उम्र से कम का बच्चा सफर कर रहा है तो उसका टिकट नहीं लगता है. हालांकि, अलग बर्थ या सीट (कुर्सी कार में) नहीं दी जाएगी. इसलिए किसी भी टिकट की खरीद की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते अलग बर्थ की मांग नहीं की जाए.

कब लगेगा किराया

यदि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए स्वैच्छिक आधार पर बर्थ/सीट की मांग की जाएगी तो रेलवे उस बच्चे का भी पूर्ण वयस्क किराया वसूल करेगी. यानी उस बच्चे के टिकट के लिए भी उतना ही किराया लिया जाएगा जो किसी वयस्क के लिए निर्धारित है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें