New Train Time: पटना-थावे के यात्रियों के लिए खुशखबरी, बख्तियारपुर-राजगीर ट्रेन का बदला टाइम, यहां कर लें नोट

Patna train News रेलवे ने एक ट्रेन के समय में फेरबदल किया है और दूसरी ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इसके साथ ही बख्तियारपुर से राजगीर ट्रेन की टाइमिंग भी बदल दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 10:04 AM

बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे के इस फैसले से आप बेवजह परेशान होने से बच जायेंगे. दरअसल, रेलवे ने एक ट्रेन के समय में फेरबदल किया है और दूसरी ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इसके साथ ही बख्तियारपुर से राजगीर ट्रेन की टाइमिंग भी बदल दिया गया है. यात्रा करने से पहले आप ​इसे नोट भी कर सकते हैं.

रेलवे इसके साथ ही ट्रेन नंबर 03215/03216 पटना और थावे के बीच एक स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी 31 मार्च के अंत तक दे सकती है. पहले इस ट्रेन को 13 फरवरी तक ही चलाया जाना था. अब उसमें 46 फेरों की वृद्धि करते हुए इसकी अवधि बढ़ा दी गई है. पूर्व मध्य रेलवे East Central Railways के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह भी बताया ट्रेन नंबर 03624/03623 बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल की समय-सारणी में बदलाव किया गया है.

16 फरवरी से बदलेगी टाइमिंग

>> ट्रेन नंबर – 06324 बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 फरवरी से नये समयानुसार 7.30 बजे बख्तियारपुर से खुलकर 7.44 बजे हरनौत, 7.53 बजे वेना, 8.03 बजे रहुई रोड, 8.10 बजे सोहसराय हाल्ट, 8.17 बजे बिहारशरीफ, 8.26 बजे पावापुरी रोड, 8.35 बजे नालन्दा, 8.43 बजे सिलाव रुकते हुए 9.25 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.

>> वापसी में ट्रेन नंबर- 03623 राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 फरवरी से 9.45 बजे राजगीर से खुलकर 9.50 बजे सिलाव, 9.58 बजे नालंदा, 10.07 बजे पावापुरी रोड, 10.16 बजे बिहार शरीफ, 10.23 बजे सोहसराय हाल्ट, 10.31 बजे रहुई रोड, 10.39 बजे वेना, 10.48 बजे हरनौत रुकते हुए 12.00 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version