28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर चरम पर बिहार आने वालों की भीड़, विमान किराया में हल्की कमी तो ट्रेन से लेकर बस फुल

पूरे देश से बिहार रहने वाले लोग छठ महापर्व को लेकर घर लौट रहे हैं. इससे ट्रेन और बस जगह तक नहीं है. लोग ट्रेनों में ठूंस कर यात्रा करने को मजबूर हैं. वहीं, शनिवार को शुक्रवार की तुलना में विमान किराया में हल्की कमी दिखी.

पटना. शुक्रवार को नहाय खाय का दिन आते साथ एक ओर छठ पर पटना आने वालों की भीड़ चरम पर दिखाई दी. वहीं ट्रेन और बसें भी पूरी तरह फुल नजर आयी. ट्रेन में नो रुम और पटना दिल्ली बस सेवा के भी पूरी तरह फुल हो जाने की वजह से पटना आने के साथ साथ जाने का विमान किराया भी पिक पर दिखा. दिल्ली के लिए 13513 रुपये तक में हवाई टिकट बिका जबकि मुंबई के लिए 17493 रुपये तक में टिकट बिका.

शनिवार को शुक्रवार की तुलना में विमान किराया में दिखी हल्की कमी

शनिवार को शुक्रवार की तुलना में पटना आने के विमान किराया में हल्की कमी दिखी. पटना आने की तुलना में यहां से छठ बाद वापस जाने के विमान किराया में अधिक वृद्धि दिखाई पड़ रही है. एक और दो नवंबर को यह सबसे अधिक है. छह नवंबर तक अधिकतर रुटों में विमान किराया सामान्य से बहुत बढ़ा हुआ है. पटना से बेंगलुरू के लिए 15 हजार, हैदराबाद के लिए 13 हजार और मुंबई व दिल्ली के लिए 11 हजार के पार चल रहा है. कोलकाता से पटना आने का शनिवार का विमान किराया 12 हजार के करीब पहुंच चुका है जबकि एक नवंबर को पटना से वापस कोलकाता जाने का हवाई किराया नौ हजार जाने का है.

ट्रेनों में ठूंस कर यात्रा करने को मजबूर

छठ पर घर पहुंचने की बेचैनी काफी दिख रही है. ट्रेनों में ठूंस कर यात्रा करने को मजबूर है. नयी दिल्ली से आने वाली ट्रनों में आने वाले लोगों की संख्या अधिक है. सारी ट्रेनें फुल चल रही है. पटना जंक्शन पहुंचने के बाद बदल कर दूसरे ट्रेनों या फिर बसों से जाने की जल्दी देखते बनती है. घर जाने के लिए बिना समय गंवाये साधन की तलाश में लग जाते हैं. बाहर से आनेवाले प्रवासियों को लेकर लोकल ट्रेनों में भी काफी भीड़ है.दूर-दराज जानेवाले ट्रेन में देरी होने पर बैरिया बस स्टैंड जाकर जाना मुनासिब समझते हैं. संपन्न लोग पटना जंक्शन से ही वाहन रिजर्व कर लेते हैं. ताकि जल्द घर पहुंच सके.

बसों में भी भारी भीड़

शुक्रवार को एक ओर ट्रेनों से बड़ी संख्या में लोग पटना जंक्शन पर आये, दूसरी ओर बैरिया और बांकीपुर बस स्टैंड में भी घर लौटने वालों की भीड़ दिखी. जो भी बस आती थी तुरंत भर जाती थी. कई लोग तो बस में अपनी सीट छेंकने के लिए बस के स्टैंड में प्रवेश के साथ ही उसके पीछे दौड़ते दिखे. रामाचक बैरिया बस स्टैंड में सुबह से लेकर देर शाम तक ऐसा नजारा दिखा. बांकीपुर बस स्टैंड में भी लोग अपनी बसों के लिए लंबा इंतजार करते दिखे. परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोगों को इसके कारण अधिक परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें