Bihar Train: स्पेशल ट्रेनों ने भी नहीं दी यात्रियों को राहत, मुंबई-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में जगह नहीं
रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. होली के बाद अब मई महीने में दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ है. स्लीपर और एसी थ्री कोच में वेटिंग टिकट वाले यात्री भी सफर कर रहे हैं.
आनंद तिवारी, पटना. गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही पटना जंक्शन से गुजरने वाली अधिकतर यात्री ट्रेनों में मई से जून माह में 342 से 150 तक वेटिंग पहुंच चुकी है. कुछ ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु आने-जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है. मुंबई के लोकमान्य तिलक से पटना होते भागलपुर तक जाने वाले 12336 एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस में नो रूम हो चुका है. इसी तरह 12519 एलटीटी कामख्या एक्सप्रेस, जो पाटलिपुत्र स्टेशन आती है, उसमें भी 28 मई तक नो रूम है.
एसी में भी दोगुनी वेटिंग, बिना कन्फर्म वालों की भीड़ अधिक
इसी तरह एसी क्लास में भी 98 के पार वेटिंग पहुंच गयी है. जबकि अधिकतम वेटिंग 40 से 50 के बीच रहती है. लेकिन एसी क्लास में भी दोगुनी वेटिंग की संख्या पहुंच गयी है. मजे की बात तो यह है कि स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. होली के बाद अब मई महीने में दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ है. स्लीपर और एसी थ्री कोच में वेटिंग टिकट वाले यात्री भी सफर कर रहे हैं.
कोटा के लिए लगा रहे चक्कर, तो टीटीइ को इएफटी बनाने का दिया गया लक्ष्य
चेकिंग स्टाफ में शामिल टीटीइ को इएफटी बनाने का लक्ष्य दे दिया गया है. यानी अगर यात्री बेटिकट है, तो इएफटी बनवाकर सफर कर सकता है. यात्री को इसके बदले में किराया और 200 रुपये जुर्माना भरना होगा. वहीं, जानकारों की मानें, तो ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी इस कदर हो गयी है कि कोटा कराने को यात्री अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. सबसे अधिक भीड़ वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में हो रही है. कोटा को जनप्रतिनिधियों के पैड पर लिखवाकर यात्री अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा है.
सीट से शौचालय तक जाने में कड़ी मशक्कत
वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के सफर करने से कन्फर्म टिकट वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गर्मी जबरदस्त है, स्लीपर कोच में इस कदर भीड़ हो रही है कि यात्रियों को अपनी सीट से चलकर शौचालय तक जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. शनिवार को 12296 संघमित्रा से दानापुर आये राजेश कुमार व 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से आये कमलेश राय ने बताया कि उनका कन्फर्म बर्थ था. लेकिन उनकी सीट पर पहले से पांच लोग बैठे थे. कोई उतरने को राजी नहीं था और टीटीइ भी कहीं दिख नहीं रहे थे. मजबूरन उसी भीड़ के साथ दानापुर स्टेशन तक आना पड़ा.
Also Read: पटना: बेटे की जन्म कुंडली के लिए ऑनलाइन ज्योतिषी ढूंढ रहे थे शिक्षक, साइबर शातिरों ने ठग लिये 1.19 लाख
ये ट्रेनें 15 दिन तक फुल
-
12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : 22 को 207, 23 को 205, 24 को 201, 25 को 204, 26 मई को 214, इसी तरह अगले 15 दिन तक 150 से अधिक वेटिंग है. इसी तरह इस ट्रेन के 3 एसी कोच में भी 22 को 78, 23 को 80, 24 को 82, 25 को 98, 26 मई को 26 वेटिंग है.
-
12309 राजधानी तेजस एक्सप्रेस : थर्ड एससी 22 मई को 134, 23 मई को 68, 24 मई को 48, 25 मई को 53, 26 मई को 79 व 27 मई को 87 वेटिंग चल रही है.
-
13202 मुंबई-राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस: 22 को 120, 23 को 129, 24 को 121, 25 को 108, 25 को 114 इसी तरह अगले 15 दिन तक 100 से अधिक वेटिंग चल रही है.
-
12141 एलटीटी पाटलिपुत्र: 22 मई को 171, 23 मई को 140, 24 को 162, 25 को 167, 26 को 139 वेटिंग है. वहीं यहां से जाने में भी इस ट्रेन में 21 मई को 243, 22 को 208, 23 को 194, 24 को 156, 25 को 161 इसी तरह अगले 15 दिन तक वेटिंग जारी है.
-
12296 संघमित्रा एक्सप्रेस: 22 को 242, 23 मई को 174, 24 को 140, 25 को 184, 26 को 166 वेटिंग है.
-
22913 सहरसा हमसफर एक्सप्रेस: 28 मई को 117 वेटिंग है. सप्ताह में एक दिन रविवार को चलती है.
-
12336 एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस: 23 व 25 मई को नो रूम है.
-
12519 एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस: 28 मई को थर्ड एसी में 61 वेटिंग है, फिर चार जून को 40 वेटिंग है.