पटना. मालदा टाउन मंडल में रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर रतनपुर एवं जमानपुर स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके फलस्वरूप इस रेलखंड से चलायी जाने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.
-
24 जनवरी को 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
-
25 जनवरी को 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस
-
24 से 28 जनवरी तक 13236 दानापुर- साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
-
24 से 28 जनवरी तक 13235-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
-
24 से 26 जनवरी तक 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस
-
25 से 27 जनवरी तक 13241 बांका- राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस
-
23, 24 व 26 जनवरी को 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
-
23 से 28 जनवरी तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से अपने निर्धारित समय 19:50 बजे के बदले 23:00 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जायेगी.
-
23 व 25 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
-
23 से 28 जनवरी तक गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12.20 बजे के बदले 16.20 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया झाझा आसनसोल-खाना जंक्शन के रास्ते जायेगी.
-
1. 22 से 28 जनवरी तक 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस
-
2. 22 से 28 जनवरी तक 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
-
3. 26 जनवरी को 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.