बिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान ने अब खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है और गुरुवार को गुजरात के कच्छ जिले में इसके लैंडफॉल की संभावना है. तूफान के जखाऊ बंदरगाह पर टकराने का अनुमान है. इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जिसे देखते हुए पश्चिम रेलवे पर यात्रा समाप्त करने व खुलने वाली कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ रद्द किया गया है.
इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सोमवार को गुवाहाटी से खुलकर ओखा जाने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन अहमदाबाद में होगा. वहीं 16 जून को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा- गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अहमदाबाद से किया जायेगा.
सीपीआरओ ने बताया कि 11 जून एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुलकर पोरबंदर को गयी गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन विरमगाम जंक्शन पर किया जायेगा, जबकि मंगलवार को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजकोट में किया जायेगा. वहीं 15 जून को पोरबंदर से खुलकर मुजफ्फरपुर आने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस ने 35 मिनट में तय की पटना से जहानाबाद की दूरी, सेल्फी लेने वालों की लगी रही भीड़
-
12 जून को गुवाहाटी से खुल कर ओखा जाने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन अहमदाबाद में किया जायेगा
-
16 जून को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा- गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अहमदाबाद से किया जायेगा
-
11 एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन विरमगाम जंक्शन पर किया जायेगा .
-
13 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजकोट में किया जाना है .
-
15 जून को पोरबंदर से खुल कर मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा .