8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आंदोलन से बाधित ट्रेनें हुई बहाल, बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 29 से चलेगी एसी ट्रेन

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थर्ड एसी के 11, टू एसी के पांच, फर्स्ट एसी के एक बोगी सहित पेंट्रीकार के एक कोच व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच रहेंगे.

पटना. बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक एसी ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थर्ड एसी के 11, टू एसी के पांच, फर्स्ट एसी के एक बोगी सहित पेंट्रीकार के एक कोच व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच रहेंगे.

04076 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन 29 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार व रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 16.45 बजे चलेगी. वहीं 04075 नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस 31 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को नाहरलागुन से 21.50 बजे खुलेगी. गुरुवार से समस्तीपुर व जयनगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी.

गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 14.00 बजे खुल कर 17.17 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05594 जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल जयनगर से 18.35 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

किसान आंदोलन से रद्द ट्रेनों का परिचालन बहाल

किसान आंदोलन के कारण पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली रद्द स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है. अब ये ट्रेनें फिर से चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी.

पुनर्बहाल स्पेशल ट्रेनें

सहरसा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर व जयनगर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर ट्रेन चलेगी. वहीं अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल व अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेनें खुली.

आंशिक समापन/प्रारंभ वाली स्पेशल ट्रेनें

बुधवार को 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल अमृतसर से दरभंगा के लिए खुली. 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल जम्मूतवी से पटना तक आयेगी. 01804 अमृतसर-टाटा स्पेशल अमृतसर से टाटा के लिए प्रस्थान की.

पटना से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल जम्मूतवी तक जायेगी. जयनगर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल अमृतसर तक जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें