पटना. एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 के बीच संभावित कोहरे को लेकर रेलवे ने पूर्व मध्य रेल ने 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा छह ट्रेनों को आंशिक रूप से व छह ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
13309/13310 चोपनप्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस तक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 13343/13345 वाराणसी- सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस तक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से एक मार्च 2023 तक 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर से एक मार्च 2023 तक 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 7 दिसंबर से एक मार्च 2023 तक 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक.
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 27 फरवरी तक जलंधर सिटी और अमृतसर के बीच 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 01 मार्च तक अमृतसर और जलंधर सिटी के बीच 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच 12178 मथुरा जं-हावड़ा एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 08 दिसंबर से 23 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच चलेंगी.
12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद्द 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद्द 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद्द 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद्द 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रद्द 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रद्द रहेंगी.