भागलपुर-जयनगर-किऊल से खुलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जबकि ये गाड़ियां रुट बदलकर चलेगी

Indian railways: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस भागलपुर में छह से आठ दिसंबर तक रद्द रहेगी. जबकि, यह ट्रेन जयनगर में पांच दिसंबर से ही तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 4:57 AM

Bhagalpur junction: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस भागलपुर में छह से आठ दिसंबर तक रद्द रहेगी. जबकि, यह ट्रेन जयनगर में पांच दिसंबर से ही तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन के न्यू बरौनी लूप लाइन को चालू करने के लिए दो से आठ दिसंबर तक नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारण ट्रेन रद्द रहेगी.

आठ दिसंबर को रुट बदलकर चलेगी भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस

वहीं, भागलपुर-अजमेर सप्ताहिक एक्सप्रेस आठ दिसंबर को रूट बदलकर चलेगी. यह ट्रेन कोटा के बदले रुठियाई जंक्शन- मक्सी जंक्शन-नागदा जंक्शन-कोटा होकर परिवर्तित मार्ग से जायेगी. दरअसल, कोटा मंडल के रुठियाई – कोटा खंड में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके मद्देनजर सालपुरा, कैशौली एवं छबड़ा गुगोर स्टेशनों पर नन-इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस कारण उक्त ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है.

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

1. न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004)

2. मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003)

3. कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620)

4. गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619)

ये ट्रेनें इस दिन चलेंगी

1. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ (प्रत्येक बुधवार)

2. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (गुरुवार)

3. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार)

4. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार)

गरीब रथ सप्ताह में एक दिन एवं विक्रमशिला दो नहीं चलेगी

गरीब रथ दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन नहीं चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गरीब रथ हर बुधवार व भागलपुर से हर गुरुवार को रद्द रहेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी.

ये ट्रेन रहेंगी रद्द 

  • 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस – 03 से 08 दिसंबर तक

  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – 04 से 09 दिसंबर तक

  • 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल – 04 से 08 दिसंबर तक

  • 02564 नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल – 05 से 09 दिसंबर तक

  • 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल – 05 और 06 दिसंबर को

  • 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल – 06 एवं 07 दिसंबर को

  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस – 05 से 08 दिसंबर तक

  • 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल- 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल – 06 से 09 दिसंबर तक

  • 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 08 दिसंबर तक

  • 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल – 07 से 09 दिसंबर तक

  • 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल – 05 से 07 दिसंबर तक

  • 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 06 से 08 दिसंबर तक

  • 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल – 07 से 09 दिसंबर तक

Next Article

Exit mobile version