Loading election data...

पटना-भागलपुर-दरभंगा से खुलने वाली ये ट्रेनें 20 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जानें डिटेल्स

पटना से किऊल तक सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन नंबर 03268 पटना-किऊल मेमू पैसेंजर स्पेशल का दानापुर मंडल के हरदास बीघा स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 8:57 AM

पटना: पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे से आने-जाने वाले कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.

ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

6, 8, 11, 13, 15, 18 व 20 जनवरी को अहमदाबाद से खुलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलेगी.

7, 9, 11, 14, 16 व 18 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी.

5, 12 व 19 जनवरी को भागलपुर से खुलने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी.

7, 14 एवं 21 जनवरी को अजमेर से खुलने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलेगी.

हरदास बीघा स्टेशन पर रुकेगी पटना-किऊल मेमू पैसेंजर स्पेशल

पटना से किऊल तक सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन नंबर 03268 पटना-किऊल मेमू पैसेंजर स्पेशल का दानापुर मंडल के हरदास बीघा स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 5 जनवरी से गाड़ी संख्या 03268 पटना-किऊल मेमू पैसेंजर स्पेशल 22:10 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचेगी और यहां से रात 10:11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Next Article

Exit mobile version