Train Time Table: यात्रीगण ध्यान दें! आज से बदल जाएगा 18 ट्रेनों का शेड्यूल, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
Train News रेलवे की ओर से जारी नयी समय सारणी में पटना-रांची-पटना वंदे भारत, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 18 ट्रेनों का समय कुछ स्टेशनों पर बदल जायेगा. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव की जानकारी देते हुए पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से नयी समय सारणी लागू हो जायेगी. ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14004 नयी दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03268 पटना-किउल पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर पर ट्रेन नंबर 03354 गया-पटना पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर के समय में आंशिक बदलाव किया गया है. यात्री इन ट्रेनों की नयी समय सारणी की जानकारी स्टेशनों से प्राप्त कर सकते हैं.
नयी समय सारणी में शामिल हुईं ये हैं नयी ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी नयी समय सारणी में पटना-रांची-पटना वंदे भारत, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है. टाटा-दानापुर का आरा तक विस्तार दिया गया था. धनबाद-डेहरी ओन सोन इंटरसिटी का विस्तार सासाराम तक हाल ही में किया गया है. ट्रेन नंबर 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी, दानापुर-जयनगर दानापुर एक्सप्रेस और राजेन्द्र नगर सहरसा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस का परिचालन छह दिन के बजाय सात दिन किया गया है. इन्हें भी नयी समय सारणी में जगह दी गयी है.
Also Read: Bihar: व्यावसायिक भवनों का डेढ़ से तीन गुना बढ़ा होल्डिंग टैक्स, 10 साल का एरियर भी देना होगा
पटना और राजगीर के बीच प्रतिदिन चलेगी एक स्पेशल ट्रेन
पटना और राजगीर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पटना और राजगीर के मध्य 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर स्पेशल 3 अक्तूबर से तक प्रतिदिन पटना से 9.20 बजे खुल कर 9.28 बजे राजेंद्र नगर, नालंदा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना स्पेशल दिनांक तीन अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुल कर 18.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी.