23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जं के यार्ड रिमाडलिंग कार्य को ले कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, गोदान एक्सप्रेस खुलेगी सीवान जंक्शन से

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा जं. के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर तक ब्लाक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों को निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन,शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर चलायी जायेगी.

सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा जं. के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर तक ब्लाक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों को निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन,शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर चलायी जायेगी. 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी. 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट एवं 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर को सीवान से चलायी जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलायी जायेगी.

जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी

11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलायी जायेगी. छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्तूबर को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलायी जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी. जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

Also Read: मैथिली की पहली वेब सीरीज 27 अक्टूबर को होगी रिलीज, पलायन के एक अलग पहलू को सामने लेकर आयेगी ‘नून रोटी’

आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी ये ट्रेन

11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें