त्योहार में बढ़ा ट्रांजेक्शन, पटना के एटीएम में डाले जा रहे हैं 500, 200 और 100 रुपये के नोट
अमूमन फेस्टवल सीजन के दौरान लोग बजट से अधिक खर्च करते है. इसे देखते हुए बैकों की एटीएम में अब हर दिन कैश लोड किया जाने लगा है. एक एटीएम में हर दिन आठ से 10 लाख रूपये लोड किये जा रहे थे. लेकिन, अब 20 लाख रूपये लोड करने पड़ रहे है.
पटना. अमूमन फेस्टवल सीजन के दौरान लोग बजट से अधिक खर्च करते है. इसे देखते हुए बैको की एटीएम में अब हर दिन कैश लोड किया जाने लगा है. खासकर प्रमुख मार्केट हथुआ मार्कट, खेतान मार्कट, मौर्यालोक कॉम््लेक्स, फरेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, बोरिंग रोड, जगदेव पथ, बोरिंग कैनाल रोड, कंकडबाग आदि में एक एटीएम मे हर दिन आठ से 10 लाख रूपये लोड किये जा रहे थे. लेकिन, अब 20 लाख रूपये लोड करने पड़ रहे हैं.
एक दिन में दो बार कैश अपलोड किये जा रहे है
कही-कही तो एक दिन में दो बार कैश अपलोड किये जा रहे है. फेस्टवल सीजन मे एटीएम मे ट्रांजेक्शन की संख्या भी बढने लगी है. इसे देखते हुए सभी एटीएम में 500, 200 और 100 रुपये के नोट अपलोड किये जा रहे है. सरकारी छुट्टयों के दौरान भी एटीएम को भरा जायेगा, ताकि लोगों को जरूरत के समय सभी जगहों पर कैश उपलब्ध हो सके. बैक प्रबंधकों का कहना है एटीएम से कैश निकालने का लोड दीवाली तक जारी रहने वाला है.
1510 एटीएम सेंटर, 110 ग्रामीण क्षेत्र
पटना जिले में कुल 1510 एटीएम सेंटर है. इनमे 110 एटीएम ग्रामीण क्षेत्र, 181 अर्द्ध शहरी क्षेत्र और 1219 शहरी इलाके में लगी है. सबसे अधिक स्टट बैक, पीएनबी, बैक ऑफ इंडिया, बैक ऑफ बड़ौदा और प्राइवेट बैक की एटीएम संचालित हो रही है. फेस्टवल सीजन मे एटीएम के बढते उपयोग को ध्यान मे रखते हुए जिन जगहों पर एटीएम खराब पड़ी है, उन्हे भी तुरंत ही ठीक किया जा रहा है.
बोले अधिकारी
फेस्टिवल सीजन में सभी एटीएम मे 500, 200 और 100 रुपये अपलोड करने के साथ ही उनकी मेटेनेस रखने का आदेश निकाल रहे है, ताकि ग्राहको को रुपये निकालने मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
-अवधेश आनंद, एलडीएम, पटना