बिहार में बड़े पैमाने पर IAS का तबादला, BSEB अध्यक्ष को मिली नई जिम्मेदारी, कई जिलों के डीएम भी बदले
बिहार में प्रशासनिक फेर बदल का दौर जारी है. बुधवार को पहले आठ आईपीएस और फिर 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. देखिए लिस्ट कौन कहां से कहां गया...
बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. बुधवार को सबसे पहले 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके बाद 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अगले आदेश तक प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही आनंद किशोर के पास पटना मेट्रो रेल लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
- सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है.
- अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त परमार रवि मनु भाई को अगले आदेश तक मुख्य जांच आयुक्त पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है.
- मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को अगले आदेश तक सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान एवं भूतत्व को अगले आदेश तक सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर भेजा गया है.
- स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- बिहार चिकित्सा सेवा के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार को अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है
- नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना के पद पर भेजा गया है.
- राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद पर भेजा गया है.
- सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा अगले आदेश तक जिलाधिकारी कटिहार बनाए गए हैं.
- जहानाबाद की जिलाधिकारी रिची पांडे अगले आदेश तक सीतामढ़ी के जिलाधिकारी बनाई गई है
- कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश का तबादला करते हुए संयुक्त सचिव उद्योग विभाग के पद पर भेजा गया है.
- संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग की अलंकृता पांडे को अगले आदेश तक जहानाबाद का जिलाधिकारी बना के भेजा गया है
- उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना के पद पर स्थापित किया गया है.
Also Read : बिहार में किशनगंज-खगड़िया समेत 4 जिलों के एसपी बदले गए