पटना. बिहार में ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है. सरकार ने IAS, IPS अधिकारियों के बाद मंगलवार को DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया. अब बड़े पैमाने पर एसडीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी है. बिहार के 32 अनुमंडलों में नये अनुमंडल पदाधिकारी यानी SDO की पोस्टिंग कर दी गयी है. पहले से तैनात एसडीओ को किनारे लगा दिया गया है.
वैसे तो यह तबादला रूटीन बतादला ही है, लेकिन अगले साल चुनाव है. ऐसे में इन तबादलों को उस नजरिये से भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही दिल्ली गये हैं. सरकार पूरी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव के मोड में आ गयी है. किसी चुनाव में एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों का काफी अहम रोल होता है. लिहाजा गठबंधन सरकार के समीकरणों के मुताबिक नये अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. देखें पूरी लिस्ट