23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग, 73 DSP-SDPO का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 जिलों में नये साइबर क्राइम डीएसपी जबकि 10 जिलों में ट्रैफिक डीएसपी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही एसटीएफ में छह, इओयू में दो सहित विभिन्न पुलिस अनुमंडलों में नए डीएसपी व एसडीपीओ को पोस्टिंग मिली है.

बिहार सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस, आईपीएस, राजस्व अधिकारियों और सर्कल अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे. अब बिहार पुलिस सेवा के 73 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें एएसपी से लेकर डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 जिलों में नए साइबर क्राइम डीएसपी जबकि 10 जिलों में ट्रैफिक डीएसपी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एसटीएफ में छह, इओयू में दो सहित विभिन्न पुलिस अनुमंडलों में नए डीएसपी व एसडीपीओ को पोस्टिंग मिली है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

  • मोतिहारी के अजीत कुमार को साइबर क्राइम सहरसा का डीएसपी

  • समस्तीपुर के राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को बक्सर का ट्रैफिक डीएसपी

  • गया के दीपक कुमार को सीतामढ़ी का ट्रैफिक डीएसपी

  • मोतिहारी के ऋषव शिवरंजन को नवादा का ट्रैफिक डीएसपी

  • किशनगंज के राजन कुमार को जमुई का साइबर क्राइम डीएसपी

  • दरभंगा के आशीष राज को समस्तीपुर का ट्रैफिक डीएसपी

  • रोहतास के आदिल बेलाल को रोहतास का ट्रैफिक डीएसपी

  • सीतामढ़ी की सुचित्रा कुमारी को लखीसराय साइबर क्राइम का डीएसपी

  • कटिहार के शैलेश प्रीतम को सीवान का ट्रैफिक डीएसपी

  • मधुबनी की अवंतिका दिलीप कुमार को गोपालगंज साइबर क्राइम डीएसपी

  • बेगूसराय की चांदनी सुमन को वैशाली साइबर क्राइम डीएसपी

  • सारण के विवेक दीप को भोजपुर का साइबर क्राइम डीएसपी

  • पूर्णिया की सीमा देवी को मुजफ्फरपुर साइबर क्राइम डीएसपी

  • वैशाली के अभिषेक कुमार को मोतिहारी ट्रैफिक डीएसपी

  • नालंदा के अभिजीत कौर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीएसपी

  • मोतिहारी की स्वीटी सिंह को रोहतास साइबर क्राइम डीएसपी

  • पश्चिमी चंपारण के नवनीत कुमार को जहानाबाद ट्रैफिक डीएसपी

  • गया के प्रवीण कुमार को सहरसा ट्रैफिक डीएसपी

  • गोपालगंज की साक्षी राय को गया साइबर क्राइम डीएसपी

  • मुजफ्फरपुर की रीता सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी

  • पूर्णिया के चंद्रभूषण को खगड़िया ट्रैफिक डीएसपी

  • पटना के सुमित कुमार आर्य को एसटीएफ बिहार डीएसपी

  • मधुबनी के आशुतोष रंजन को एसटीएफ डीएसपी

  • औरंगाबाद की रेणु कुमारी को जहानाबाद साइबर क्राइम डीएसपी

  • पटना की अनु कुमारी को औरंगाबाद साइबर क्राइम डीएसपी

  • समस्तीपुर की स्वाति कृष्णा को इओयू पटना का डीएसपी

  • मुंगेर की कृति कमल को पूर्णिया साइबर क्राइम डीएसपी

  • सहरसा की रजिया सुल्ताना को बक्सर साइबर क्राइम डीएसपी

  • नवादा के अनिकेत अमर को भभुआ साइबर क्राइम डीएसपी

  • भोजपुर की परिक्ष्यमान डीएसपी काजल पासवान को इओयू पटना का डीएसपी

  • एएसपी मुख्यालय संजय कुमार को बी-सैप नौ जमालपुर का डीएसपी

  • सीनियर डीएसपी पंकज कुमार रावत को सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय सिमुलतला का डीएसपी

  • बक्सर के डीएसपी मुख्यालय अशफाक अंसारी को बी-सैप तीन बोधगया का डीएसपी

  • सहरसा सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद को एएसपी एसटीएफ

  • खगड्पुर मुंगेर के एसडीपीओ राकेश कुमार को लखीसराय का एसडीपीओ

  • मुंगेर के डीएसपी मुख्यालय आलोक रंजन को पूर्णिया का एएसपी

  • पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वीरेंद्र कुमार साहू को बिहार पुलिस मुख्यालय में डीएसपी

  • मो तनवीर अहमद को बी-सैप सात कटिहार का डीएसपी

  • पूर्णिया के डीएसपी मुख्यालय पंकज कुमार को एएसपी मुंगेर

  • नाथनगर सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के डीएसपी अजय कुमार सिंह को सीवान सदर का एसडीपीओ

  • मधुबनी के डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी को डीएसपी रेल पटना

  • कटिहार की डीएसपी मुख्यालय रश्मि को मधुबनी का डीएसपी मुख्यालय

  • बेगूसराय की डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया को डीएसपी रेल पटना

  • मधेपुरा के डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे को बी-सैप 11 जमुई का डीएसपी

  • बेगूसराय सदर एसडीपीओ अमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में डीएसपी

  • भागलपुर डीएसपी गौरव कुमार को एसटीएफ का डीएसपी

  • टेकारी के एसडीपीओ गुलशन कुमार को एसटीएफ का डीएसपी

  • बखरी के एसडीपीओ चंदन कुमार को खडगपुर का एसडीपीओ

  • डीएसपी रेल पटना सुशांत कुमार चंचल को टेकारी का एसडीपीओ

  • बांका के डीएसपी मुख्यालय मंगलेश कुमार सिंह को भागलपुर का डीएसपी विधि व्यवस्था

  • बेगूसराय डीआइजी कार्यालय के डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर को सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ

  • पुपरी सीतामढ़ी के एसडीपीओ बिनोद कुमार को बांका का डीएसपी मुख्यालय

  • सीवान सदर के एसडीपीओ फिरोज आलम को पुलिस मुख्यालय में डीएसपी

  • निगरानी के डीएसपी आलोक कुमार को सहरसा सदर का एसडीपीओ

  • सहरसा के एसडीपीओ संतोष कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी

  • डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार सिंह एक को डीएसपी रेल गया

  • डीएसपी सचिवालय सुरक्षा पटना संजीव कुमार सिंह को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा का डीएसपी

  • नालंदा की डीएसपी मुख्यालय ममता प्रसाद को बिहार स्वाभिमान बी-सैप बाल्मिकीनगर का डीएसपी

  • भोजपुर के डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह को बी-सैप 16 पटना का डीएसपी

  • वैशाली के डीएसपी मुख्यालय देवेंद्र प्रसाद डीजी ट्रेनिंग कार्यालय में डीएसपी

  • सहरसा के डीएसपी मुख्यालय ब्रजनंदन मेहता को बी-सैप सात कटिहार का डीएसपी

  • सुपौल के डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का डीएसपी

  • नवादा के डीएसपी (रक्षित) मदन कुमार को मुजफ्फरपुर का डीएसपी (रक्षित)

  • मुजफ्फरपुर के डीएसपी (रक्षित) विपिन नारायण शर्मा को सीवान का डीएसपी (रक्षित)

  • पूर्वी चंपारण के डीएसपी (रक्षित) रमेश कुमार साव को डीएसपी (रक्षित) सारण

  • सारण के डीएसपी (रक्षित) मनोज कुमार को गया का डीएसपी (रक्षित)

  • वैशाली के डीएसपी (रक्षित) ओमप्रकाश को नवगछिया का एसडीपीओ

Also Read: Transfer-Posting: बिहार में IAS के बाद 79 IPS को तबादला, बदले गए 14 जिलों के एसपी, देखें लिस्ट

  • एसटीएफ के डीएसपी कुमार संजय को बिक्रमगंज का एसडीपीओ

  • एटीएस के डीएसपी दिलीप कुमार को मोहनिया का एसडीपीओ

  • मुजफ्फरपुर के रेल डीएसपी अतनु दत्ता को पुपरी का एसडीपीओ

  • मद्य निषेध के डीएसपी सुबोध कुमार को बेगूसराय सदर का एसडीपीओ

  • नवगछिया के एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरावं का डीएसपी

  • केंद्रीय क्षेत्र आइजी कार्यालय के डीएसपी कुंदन कुमार को बखरी का एसडीपीओ

Also Read: बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें