24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग, कई एसडीओ भी बदले, देखें सूची

राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों की नये पद पर तैनाती की है. इनमें कई एसडीओ भी हैं, जिनके पदों पर पिछले दिनों दस आइएएस अधिकारियों की तैनाती की गयी थी.

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने बिप्रसे के 26 अधिकारियों को नये पद पर पदस्थ किया है. इनमें कई एसडीओ ऐसे हैं, जिनके पद पर हाल ही में दस आइएएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

इनका हुआ ट्रांसफर

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मो इमरान को निदेशक ऊर्दू, खुर्शीद अकरम को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अनिल कुमार आर्य को संयुक्त सचिव पर्यटन, अमिताभ सिन्हा को संयुक्त सचिव बीपीएससी, संजय कुमार को अपर समाहर्ता पीजीआरओ नवादा, नीरज कुमार दास को एडीएम विधि व्यवस्था सारण, गिरिजेश कुमार को अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, शिशिर कुमार मिश्रा को अपर समाहर्ता विभागीय जांच मधेपुरा, रवि प्रसाद चौहान को उप निदेशक बिहार एससी-एसटी शोध संस्थान, शंकर शरण को जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा और बीरेंद्र कुमार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी जमुई बनाया गया है.

इनका भी हुआ तबादला

इनके साथ ही पूर्व में एसडीओ के पद पर तैनात रहे बाढ़ एसडीओ कुंदन कुमार को लखीसराय का डीडीसी, हिलसा के सुधीर कुमार को एलएन मिश्रा इंस्टीच्युट पटना का कुलसचिव, डेहरी ऑन सोन के अनिल कुमार सिन्हा को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उप सचिव, शेरघाटी के अनुग्रह नारायण सिंह को अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम गया, रोसड़ा के मो मुस्तकीम को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुपौल, बिक्रमगंज के उपेंद्र कुमार पाल को जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, सिकरहना के इफ्तेखार अहमद को जिला पंचायत राज पदाधिकारी औरंगाबाद, फारबिसगंज की रोजी कुमारी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी खगड़िया, महुआ की निवेदिता कुमारी को डीटीओ पूर्वी चंपारण और रक्सौल के रविकांत सिन्हा को जिला पंचायत राज पदाधिकारी रोहतास सासाराम बनाया गया है.

इन लोगों का भी ट्रांसफर

वहीं, लखीसराय के डीडीसी सुधीर कुमार को अपर समाहर्ता पीजीआरओ गोपालगंज, अनुमंडलीय पीजीआरओ गोगरी के मो शफीक को स्वास्थ्य विभाग का उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की पीजीआरओ स्मिता सिन्हा को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव और किशनगंज के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर को सहरसा का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.

Also Read: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 54 अधिकारी बने IAS, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार कैडर के 10 आइएएस अधिकारी मसूरी में जाएंगे ट्रेनिंग के लिए

इधर, अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव स्तर के बिहार कैडर के 10 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे. इन सभी का 8 से 26 अप्रैल 2024 तक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अधिकारियों से कहा है कि आप सभी अकादमी के वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से निबंधन करें. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है. ट्रेनिंग में सहकारिता विभाग के एसीएस दीपक सिंह, पंचायती राज विभाग के एसीएस मिहिर कुमार सिंह,वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव गृह के सेंथिल कुमार, प्रधान सचिव निर्वाचन विभाग एचआर श्रीनिवास, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग संतोष कुमार मल्ल, प्रधान सचिव, पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग पंकज कुमार ,प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग संजीव हंस, प्रधान सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सफीना ए एन और राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू जायेंगे.

Also Read: ‘बहुत कूद-फांद रहे हो, अंजाम बुरा होगा…’ जदयू नेता को तीसरी बार मिली धमकी, 20 लाख रुपये मांगी रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें