14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Transfer Posting: एक IAS सहित प्रशासनिक सेवा के 70 अफसरों का हुआ तबादला, 10 DTO भी बदले, देखें लिस्ट

बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें आईएएस, डिटीओ और उप समहर्ता स्तर के 70 अधिकारी शामिल है. यहां देखिए ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की लिस्ट

बिहार सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय उप समाहर्ता, उप सचिव व अपर समाहर्ता स्तर के 70 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया. इनके साथ ही एक आइएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. सामान्य प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक समाज कल्याण के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच को बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य सरकार ने 12 अनुमंडलों में नये डीसीएलआर तैनात किये हैं.

इनका हुआ ट्रांसफर

सीतामढ़ी की इति चतुर्वेदी को अरेराज पूर्वी चंपारण, सुपौल सदर के अनंत कुमार को पुपरी सीतामढ़ी, पथ परिवहन निगम के प्रशासक अनु कुमार को मुंगेर सदर, निगरानी विभाग के ओएसडी मनीष कुमार को दानापुर, जयनगर मधुबनी के उपेंद्र सिंह को राजगीर नालंदा, पूर्वी चंपारण की दीपशिखा को दाऊदनगर, रोहतास की रश्मि सिंह को रक्सौल, बांका की स्वाति कुमारी को खगड़िया, सहरसा के चंदन कुमार झा को झंझाारपुर, मधुबनी के साहेब रसूल को निर्मली सुपौल, मुजफ्फरपुर की शहला मुस्तफा को मढ़ौरा सारण और बक्सर के आमिर अहमद को उदाकिशुनगंज मधेपुरा का डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) बनाया गया है.

दस जिलों में बदले गए डीटीओ

दस जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को बदलते हुए उनको नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इनमें बेगूसराय के डीटीओ राजेश कुमार सिंह को मधुबनी जिला, भोजपुर के जयप्रकाश नारायण को औरंगाबाद जिला, दरभंगा के राजेश कुमार को कैमूर जिला, मोतिहारी के प्रमोद कुमार को लखीसराय जिला, गोपालगंज के मनोज कुमार रजक को किशनगंज जिला और जहानाबाद के मनोज कुमार को शिवहर जिला का अपर समाहर्ता पीजीआरओ बनाया गया है. इनके साथ ही खगड़िया के डीटीओ मनीष कुमार को अरवल को अनुमंडलीय पीजीआरओ, नवादा के अनुराग कौशल सिंह और समस्तीपुर के चितरंजन प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में पीजीआरओ और सीतामढ़ी के डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता को वित्त विभाग में उप सचिव बनाया गया है. बीपीएससी के ओएसडी मनोज कुमार चौधरी को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना का सचिव जबकि अरवल जिला के अपर समाहर्ता पीजीआरओ स्वप्निल को सीतामढ़ी का डीटीओ बनाया गया है.

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

अधिसूचना के मुताबिक मुजफ्फरपुर के एसडीसी कुमार अभिषेक को मुंगेर का जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी अविनाश कुमार को भोजपुर पीरो का अनुमंडल पीजीआरओ, अंजय कुमार राय को राज्य महादलित आयोग में ओएसडी, मुजफ्फरपुर की एसडीसी सोनी कुमारी को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का ओएसडी, अजीव वत्सराज को भू-अर्जन निदेशालय में सहायक निदेशक, औरंगाबाद की जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी, मुंगेर सदर के डीसीएलआर प्रशांत कुमार को निर्मली का पीजीआरओ, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की एसडीओ सुषमा कुमारी को शिक्षा विभाग में ओएसडी, समस्तीपुर के अनुमंडलीय पीजीआरओ डॉ रमाबाबू कुमार को अररिया का एसडीसी और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में ओएसडी विश्वजीत हेनरी को सामान्य प्रशासन विभाग में पीजीआरओ बनाया गया है.

इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव, लखीसराय की एसडीसी प्रिया कुमारी को मुंगेर एसडीसी, राजगीर के डीसीएलआर संजय कुमार को अररिया का एसडीसी, किशनगंज के एसडीसी अभिनय भाष्कर को किशनगंज का जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिवहर की जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीमा कुमारी को सीवान का जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पीरो के अनुमंडल पीजीआरओ उपेंद्र पंडित को सीतामढ़ी का जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कैमूर की एसडीसी सविता कुमारी को दलसिंहसराय का अनुमंडलीय पीजीआरओ, श्रम संसाधन विभाग के ओएसडी राजीव कुमार को बगहा का अनुमंडल पीजीआरओ बनाया गया है.

वहीं, जमुई की वरीय उप समाहर्ता (एसडीसी) भारती राज को राजगीर का अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पीजीआरओ), पूर्वी चंपारण की एसडीसी पूजा कुमारी को पटना का वरीय उप समाहर्ता, जहानाबाद की एसडीसी रत्ना प्रियदर्शिनी को औरंगाबाद का एसडीसी, नवादा सदर के पीजीआरओ प्रशांत अभिषेक को गोपालगंज सदर का पीजीआरओ, नवादा की एसडीसी प्रियंका सिन्हा को हथुआ गोपालगंज का पीजीआरओ, नवादा की जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंशु कुमारी को गया का एसडीसी, गया की एसडीसी अमृता ओशो को रोहतास का एसडीसी, खगड़िया सदर के पीजीआरओ मो नवाजिश अख्तर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी, वैशाली की एसडीसी रचना सिन्हा को शिवहर का पीजीआरओ, सीवान की एसडीसी प्रियंका कुमारी को दरभंगा का एसडीसी, पूर्णिया की एसडीसी सुनीता कुमारी को किशनगंज का एसडीसी, भोजपुर की एसडीसी दीपिका कश्यप को वैशाली का एसडीसी, जहानाबाद की एसडीसी निकिता और पंकज कुमार घोष को मधेपुरा का एसडीसी, छपरा सदर की अपर एसडीओ अर्शी शाहीन को पटना का एसडीसी, पूर्णिया की एसडीसी मीनाक्षी को भागलपुर का एसडीसी,

मधुबनी के एसडीसी बालेंदु नारायण पांडेय को झंझारपुर का पीजीआरओ, पश्चिम चंपारण के एसडीसी डॉ राजकुमार सिन्हा को नवादा सदर का पीजीआरओ, अरवल के जिला पंचायत राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को आरा सदर का पीजीआरओ, वैशाली की एसडीसी सोनाली को मसौढ़ी पटना का पीजीआरओ, मुजफ्फरपुर की एसडीसी नीलम कुमारी को पटना सदर की पीजीआरओ, मोतिहारी सदर के अपर एसडीओ सुमन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का ओएसडी, पटना सदर की पीजीआरओ मोनिका ठाकुर को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में ओएसडी, भागलपुर के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार को अरवल का जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर की एसडीसी अमृता प्रीतम को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में ओएसडी, सीतामढ़ी की परीक्ष्यमान एसडीसी श्वेता प्रियदर्शी को औरंगाबाद का एसडीसी, गया की एसडीसी आरूप को शिक्षा विभाग में ओएसडी बनाया गया है.

Also Read: बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें