22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार ने 8 IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें सूची

बिहार सरकार ने रविवार को आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस लिस्ट में स्वास्थ्य से लेकर वित्त विभाग के अधिकारी शामिल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला रविवार को किया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से लेकर वित्त विभाग जैसे कई अहम विभाग संभाल रहे आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें से कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला 
  • स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार को गृह विभाग भेजा गया है.

  • पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

  • नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी प्रभाकर को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य योजना पार्षद का विशेष सचिव बनाया गया है.

  • कारा एवं सुधार महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

  • वित्त विभाग के अपर सचिव मिथिलेश मिश्र को निदेशक मध्याहन भोजन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

  • निदेशक पंचायती राज विभाग आनंद शर्मा को नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

  • ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश का स्थानांतरण नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पद पर किया गया है. वे बिहार राज्य संचरण कंपनी के एमडी का कार्य भी देखेंगे.

  • हस्तकरघा एवं रेशम के निदेशक विकेक रंजन मैत्रेय को नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

Undefined
बिहार सरकार ने 8 ias अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें सूची 3
Also Read: बिहार के 6 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें सूची
Undefined
बिहार सरकार ने 8 ias अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें सूची 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें