पटना. स्वास्थ्य विभाग ने औषधि निरीक्षकों सहित विभिन्न स्तर के 89 पदाधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना व आदेश जारी कर दिया है. विभाग द्वारा मंगलवार को अलग-अलग अधिसूचना के माध्यम से 59 ड्रग इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है जबकि इसी तर्ज पर 16 असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है.
पटना में सबसे अधिक 10 ड्रग इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी है. इसमें मुख्यालय स्तर के औषधि प्रशासन के पद भी शामिल हैं. इसके अलावा निदेशक प्रमुख द्वारा 12 प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक और दो परिवार कल्याण कार्यकर्ताओं के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 और 27 जून को 500 से अधिक विभिन्न स्तर के कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश को रद्द कर दिया गया है. विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरिक सभी कर्मी अपने मूल स्थान पर बने रहेंगे. साथ ही अगर कोई कर्मी विरमित हो चुके हैं तो वह 24 घंटे के अंदर अपने पूर्व में पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करेंगे.
Also Read: Transfer Posting Bihar: एससी-एसटी विभाग के 202, तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 15 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
जिन कर्मियों का स्थानांतरण आदेश को रद्द किया गया है उसमें 28 एक्स-रे तकनीशियन, 66 चतुर्थवर्गीय कर्मी, 63 लिपिक, 30 ओटी असिस्टेंट, 147 लैब टेक्निशियन, 61 फार्मासिस्ट, 97 मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत लिपिक शामिल हैं.