बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीएम

बिहार सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है. जिसमें तीन जिलाधिकारी (डीएम) को एक जिला से दूसरे जिला में भेजा गया है.

By Anand Shekhar | September 26, 2023 8:04 PM
an image

बिहार सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है. जिसमें मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, किशनगंज, सासाराम और शिवहर में नये डीएम की तैनाती की गयी है. जबकि दो डीएम को जिला से सचिवालय भेजा गया है. इस संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है.

  • निदेशक प्राथमिक शिक्षा पंकज कुमार को शिवहर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. पंकज कुमार को शिवहर के मौजूदा जिलाधिकारी के 30 सितंबर को रिटायर हो जाने के बाद उन्हें प्रभार दिया जायेगा.

  • मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई का डीएम बनाया गया है. राकेश कुमार 2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.

  • निदेशक मध्याह्न भोजन योजना मिथिलेश मिश्र को निदेशक प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

  • मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास का डीएम बनाया गया है. वे रोहतास के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर भी बने रहेंगे.

  • किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है.

  • रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.

  • औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया है.

  • वित्त विभाग के संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का डीएम बनाया गया है.

आरसीपी सिंह के दामाद से छीना जिला

औरंगाबाद के जिलाधिकारी एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है. बता दें कि कि सुहर्ष भगत को छह महीने पूर्व ही पूर्णिया से ट्रांसफर कर के औरंगाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया था. बहुत ही कम कार्यकाल में इन्होंने औरंगाबाद में बेहतर प्रदर्शन दिया. हालांकि सुहर्ष भगत से यहां के समाजसेवियों से काफी अटकलें थी. फोन न उठाने और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर सुहर्ष भगत हमेशा चर्चा में रहते थे.

बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीएम 4
बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीएम 5
बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीएम 6
Exit mobile version