Loading election data...

Transfer Posting Bihar : मद्यनिषेध विभाग में 139 पदाधिकारियों का तबादला, 144 कारा कर्मियों का भी स्थानांतरण

बिहार के कई विभागों में कई अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया है. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह ट्रांसफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 1:32 AM

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने 139 पदाधिकारियों का तबादला किया है. बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात 43 मद्यनिषेध निरीक्षक, 86 मद्यनिषेध अवर निरीक्षक, छह सहायक अवर निरीक्षक और चार उत्पाद लिपिकों का स्थानांतरण एक से दूसरे जिले में किया है. विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान के द्वारा स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया है. सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों को नये जिले में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जुलाई का वेतन नये जिलों से ही भुगतान किय जायेगा. पटना के निरीक्षक मद्यनिषेध पद पर तैनात विभूति किशोर का तबादला सीतामढ़ी किया गया है.

गृह विभाग (कारा) ने तीन सहायक अधीक्षकों समेत 144 कारा कर्मियों का किया स्थानांतरण

गृह विभाग (कारा) ने तीन सहायक अधीक्षकों समेत 144 कारा कर्मियों का स्थानांतरण किया है.बगहा उपकारा के सहायक अधीक्षक अनिल कुमार को हिलसा उपकारा, कटिहार मंडल कारा की सहायक अधीक्षक माधवी प्रिया को पटना सिटी उपकारा और बांका उपकारा के कृष्ण कुमार रजक का स्थानांतरण नवगछिया उपकारा किया गया है. इसके अलावा 55 उच्च एवं निम्नवर्गीय लिपिक और 86 परिधापकों का भी स्थानांतरण किया गया है. विभाग ने सभी काराधीक्षकों को इन कर्मियों को अविलंब विरमित करने का निर्देश दिया है.

बेगूसराय में कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण

बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड की तीन पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कर दिया है. बीडीओ चिरंजीव पांडे ने बताया कि स्थापित कार्यपालक सहायक नावकोठी के विपुल भारती का तबादला कुशमहौत, हसनपुर बागर के सोनाली कुमारी का बेगूसराय सदर प्रखंड के लरूआरा तथा पहसारा पूर्वी के श्रवण कुमार को मटिहानी प्रखंड के दरियापुर किया गया है.तीन वर्ष से या इससे अधिक समय से तैनात कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण जिला के अन्य प्रखंड के पंचायतों में की गयी है.

किशनगंज जिला पुलिस के 13 कर्मियों का हुआ तबादला

किशनगंज जिला पुलिस विभाग कार्यालय व कई थानों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 कर्मियों का तबादला किया गया है जिसमें 11 कांस्टेबल व 2 कार्यपालक सहायक को बदला गया है. मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण पाठामारी थाना, निर्भय कुमार का सदर थाना, संगीता देवी का महिला थाना से किशनगंज सर्किल किया गया है. सभी पुलिस विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों में डाटा इंट्री ऑपरेटर व मुंशी का कार्य करेंगे.

Also Read: बिहार में अब घर-घर जाकर होगा वोटरों का सत्यापन, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जनवरी में
कैमूर जिला कल्याण कार्यालय के आधा दर्जन से अधिक कर्मियों का तबादला

कैमूर जिला कल्याण कार्यालय में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक कर्मियों का सरकार स्तर से तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के उप सचिव द्वारा पत्र जारी किया गया है. उसके अनुसार जिला कल्याण कार्यालय में कार्यरत शिवेंद्र पांडेय का जिला कल्याण कार्यालय खगडिया, संतोष सिंह को जिला कल्याण कार्यालय सारण, अशोक कुमार को जिला कल्याण कार्यालय नवाद, ब्रजेश कुमार को जिला कल्याण कार्यालय रोहतास, उपेंद्र राय को जिला कल्याण कार्यालय भोजपुर, गौतम कुमार को जिला कल्याण कार्यालय लखीसराय, विश्वजीत कुमार को जिला कल्याण कार्यालय शेखपुर तथा जिला कल्याण कार्यालय बक्सर भेजा गया है. साथ ही पत्र में संबंधित अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित कमियों को अविलंब योगदान कराना सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version