Transfer Posting Bihar: एससी-एसटी विभाग के 202, तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 15 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Transfer Posting Bihar: अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के 202 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भी कई पदाधिकारियों का तबादला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 3:30 AM

Transfer Posting Bihar: बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर हुए अधिकारियों में अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के 202 प्रखंड एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 15 अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.

202 प्रखंड एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारियों का तबादला

अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के 202 प्रखंड एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आवेदन के आधार पर 37 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनको स्थानांतरण भत्ता का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, शेष का प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला की बात कही गयी है. सभी को शीघ्र अपने नवपदस्थापित स्थल पर शीघ्र पदभार लेने का निर्देश दिया गया है. जुलाई का वेतन नवपदस्थापित स्थल से मिलेगा.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य का तबादला

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रविशंकर उरांव को जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया, वंदना कुमारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जहानाबाद, प्रभात कुमार झा जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल, सुशील कुमार प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी कटिहार, बालमुकुंद शर्मा प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधुबनी, समरेंद्र कुमार प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी शेखपुरा, कैसर जमाल प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोपालगंज एवं प्रवीण कुमार सिन्हा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी हाजीपुर भेजा गया है. वहीं, विभाग ने छह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी का भी तबादला किया है.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 15 अफसरों का तबादला

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें आठ सहायक निदेशकों को इधर से उधर किया गया है. वहीं, सात जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. 15 दिनों के अंदर सभी को योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

ये सहायक निदेशक इधर से हुए उधर

  • नाम     –        कहां थे      –       कहां गये

  • कपिल कुमार – पटना – डीएमडब्ल्यूओ खगड़िया

  • सुबोध कुमार – किशनगंज – अररिया

  • राकेश कुमार – सीवान          –    सीतामढ़ी

  • अनुराग कुमार – मधुबनी        –   सुपौल

  • रिजवान अहमद – दरभंगा – डीएमडब्ल्यूओ बेगूसराय

  • अभिनय कुमार – सीतामढ़ी    –    किशनगंज

  • आनंद कुमार – सुपौल            – दरभंगा

  • उपेंद्र कुमार यादव – अररिया – सीवान

इन जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारियों का तबादला

  • नाम      –       कहां थे       –      कहां गये

  • अशोक दास – पटना         –    बांका

  • जितेंद्र कुमार – गया          –   सासाराम

  • रतन            – बेगूसराय    –    शेखपुरा

  • हेमंत कुमार – खगड़िया – मधुबनी

  • निरंजन कुमार – बांका       –    पटना

  • राहुल कुमार – सहरसा       –     गया

  • खिलाफत अंसारी – शेखपुरा – लखीसराय

Next Article

Exit mobile version