23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 50 नई बसें चलाएगा परिवहन निगम, पटना से विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी बसें, किराया भी होगा कम

बीएसआरटीसी से मिली जानकारी के हिसाब से 50 नयी बसों में 15 एसी, जबकि 35 नॉन एसी बसें हैं. आम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी और नॉन एसी बसों में किराया कम होगा.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) 50 नयी बसों की शुरुआत करने जा रहा है. इन बसों को इंटरसिटी के तर्ज पर चलाया जायेगा. यानी ये बसें पटना से खुलकर बिहार के दूसरे शहरों में जायेंगी. बीएसआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक 44 यात्री क्षमता वाली बसों को मई के पहले सप्ताह में सड़क पर उतार दिया जायेगा.

पटना से विभिन्न जिलों के लिए चलेगी बस

पटना से खुलकर ये बसें अलग-अलग जिलों कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, बगहा, भागलपुर, बांका में जायेंगी. 50 नयी बसों के आने के साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन चलने वाली बसों की संख्या 630 हो जायेंगी. अभी बीएसआरटीसी 580 बसों को पटना सहित बिहार के अलग-अलग हिस्सों में चला रहा है.

50 नयी बसों में 15 एसी बसें भी

बीएसआरटीसी से मिली जानकारी के हिसाब से 50 नयी बसों में 15 एसी, जबकि 35 नॉन एसी बसें हैं. आम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एसी और नॉन एसी बसों में किराया कम होगा. कुछ महीने पहले ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से 30 एसी बसों का संचालन शुरू किया गया था और अब 50 नयी बसों की खरीदारी हो रही है. निगम की कोशिश है कि लंबी दूरी वाले शहरों के बीच इंटरसिटी बसों के संचालन के जरिये आम लोगों को राहत दी जाये. निगम की कोशिश होगी कि पटना से दूर-दराज वाले शहरों के बीच गाड़ी चलायी जाये.

बस के किराये पर एक नजर

  • पटना से भागलपुर : 380

  • पटना से पूर्णिया : 400

  • पटना से दरभंगा : 248

  • पटना से मुंगेर : 230

Also Read: बिहार में 2222 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के खाली पदों पर बहाली

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

बीएसआरटीसी ने 50 नयी बसों को शुरू करने का फैसला राज्य में पड़ने वाली भीषण गर्मी और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया है. जल्द ही ये बसें सुल्तान पैलेस पहुंच जायेंगी. जिसके बाद इनका परिचालन शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें