बिहार में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज जाना हुआ आसान, परिवहन विभाग शुरू करेगा स्पेशल सेवा

परिवहन विभाग सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक विशेष रूट के माध्यम से बसों का परिचालन शुरू करेगा. विभाग ने सभी जिला परिवहन कार्यालय को इस संबंध में एक रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया है, ताकि मार्च तक परिचालन शुरू हो सकें. फिलहाल बिहार में सरकारी स्तर पर यह सुविधा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 3:44 PM

प्रह्लाद कुमार. बिहार में बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से मरीज या उनके परिजनों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो,इसके लिए परिवहन विभाग सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक विशेष रूट के माध्यम से बसों का परिचालन शुरू करेगा. विभाग ने सभी जिला परिवहन कार्यालय को इस संबंध में एक रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया है, ताकि मार्च तक परिचालन शुरू हो सकें. फिलहाल बिहार में सरकारी स्तर पर यह सुविधा नहीं है.

अस्पतालों के आस-पास से बनेगा विशेष रूट

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से बसों का परिचालन शुरू करने से पूर्व एक विशेष रूट तय भी किया जायेगा. जिसमें कोशिश यह होगी कि उस रूट के सभी सरकारी अस्पतालों में आने-जाने वाले मरीजों को भी जोड़ा जा सकें. उन्हें भी बस व रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में सीधी सवारी गाड़ी मिल सके.

भीड़ के मुताबिक बसों की संख्या बढ़ेगी, छोटी गाड़ियां भी रहेगी

परिवहन विभाग अस्पतालों की भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ायेगी. शुरूआत में दो बसों का परिचालन होगा. इसके बाद बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. अधिकारियों के मुताबिक अस्पतालों में भीड़ को देखते हुए मरीजों के लिए छोटी गाड़ियों की व्यवस्था होगी, जिसकी निगरानी विभागीय स्तर पर होगा और भाड़ा भी विभाग ही तय करेगा.

Also Read: बिहार: भागलपुर-रांची के बीच बस सेवा 22 साल बाद फिर हुई शुरू, जानिए किराया, रूट और शेड्यूल

आइजीआइएमएस कैंपस से खुलेगी बस

विभाग के मुताबिक आइजीआइएमएस में इलाज के लिए आये मरीजों को कैंपस से ही पटना जंक्शन सहित विभिन्न रुटों के लिए सीटी सर्विस की बसों की सुविधा मिलेगी. वहीं, इलाज कराकर लौटने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पर भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा.आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सिटी बस सर्विस की रुट से आइजीआइएमएस कैंपस को जोड़ने का निर्णय लिया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बस सेवा शुरू करने के लिए परिसर का निरीक्षण किया है. परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version