Loading election data...

बिहार से बंगाल के लिए चलाई जाएंगी नयी बसें, परिवहन विभाग 17 रूटों पर करेगा परिचालन

बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच जल्द ही बिहार के विभिन्न जिलों से 17 रूटों पर बस का परिचालन किया जाएगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 11:25 AM

बिहार और पश्चिम बंगाल में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही बिहार के विभिन्न जिलों से बंगाल के लिए 17 रूटों पर बस का परिचालन किया जाएगा. इस सेवा की शुरुआत हो जाने के बाद यात्री अपने जिले से ही पश्चिम बंगाल जाने के लिए बस पकड़ सकेंगे.

17 रूटों पर चलेंगी बस 

परिवहन विभाग ने पिछले दिनों बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले इन रूटों के लिए बस संचालकों से परमिट के लिए आवेदन मांगा था. जिसके बाद बस मालिकों ने विभाग को अपना-अपना आवेदन सौंप दिया है. बताया जा रहा है विभागीय प्रक्रिया को पूरा होने के बाद बस मालिकों को 17 तय रूटों पर बस चलाने की अनुमति दी जाएगी. इन रूट पर पहले से भी बसों का संचालन हो रहा है पर अभी उनकी संख्या कम है.

किस रूट पर होगा बस का संचालन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वजीरगंज से कोलकाता वाया हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर और वर्धमान के बीच बस का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया दरभंगा व प्रतापगंज, राजगीर से कोलकाता वाया हजारीबाग, धनबाद, दुर्गापुर व वर्धमान, बांका से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया व दालकोला, मरहर से कोलकाता वाया धनबाद, आसनसोल व वर्धमान के बीच बस चलेगी.

इसके अलावा खेसर से कोलकाता वाया कटोरिया, देवघर, दुमका, सुरी व वर्धमान, पटना से सिलीगुड़ी वाया बख्तियारपुर व पूर्णिया, सहरसा से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया वदालकोला, भागलपुर से सिउरी वाया दुमका, मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया मुजफ्फरपुर व पूर्णिया, राजगीर से सिलीगुड़ी वाया बिहारशरीफ, बख्तियारपुर व पूर्णिया, पूर्णिया से रायगंज वाया दालकोला के बीच बसों का संचालन होगा.

भभुआ से अंबिकापुर वाया सासाराम, औरंगाबाद,डालटेनगंज व रामानुजगंज, डेहरी ऑन सोन से जसपुर वाया औरंगाबाद, डालटेनगंज, कुरू, लोहरदगा व गुमला, सासाराम से कोरबा वाया डेहरी, औरंगाबाद, डालटेनगंज, गढ़वा, रामानुजगंज व अंबिकापुर के बीच भी बस का संचालन किया जाएगा.

Also Read: लालू यादव की बेटी ने ट्विटर पर किया भावनात्मक पोस्ट, शेयर की अस्पताल से अपने पिता की तस्वीर
आठ जुलाई को होगी बैठक 

इन रूटों पर बस के संचालन से यात्रियों को सुविधा होने लगेगी. इन रूट पर परमिट की स्वीकृति के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक आठ जुलाई को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय में होगी.

Next Article

Exit mobile version