अररिया: लिपिक सहित तीन पर 32.58 लाख फर्जीवाड़ा का आरोप, अवैध रूप से जमीन की राशि दे देते थे बिचौलियों को
अररिया जिला भू-अर्जन कार्यालय की एक काली करतूत का खुलासा फिर से हुआ है. इस बार फर्जीवाड़ा की राशि 32 लाख 58 हजार 204 रुपये बतायी गयी है. मुआवजे का 32 लाख 58 हजार 204 रुपये अररिया भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक शमीम आजाद ने तीन व्यक्तियों के खाते में हस्तांतरित कर दिया.
बिहार: अररिया जिला भू-अर्जन कार्यालय की एक काली करतूत का खुलासा फिर से हुआ है. इस बार फर्जीवाड़ा की राशि 32 लाख 58 हजार 204 रुपये बतायी गयी है. नगर थाना क्षेत्र की बांसबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी पीड़ित मो कमरूज्जमा पिता रकीब ने बताया कि उसके खाता संख्या 1235, खेसरा संख्या 1785, रकवा 10 डिसमिल जमीन में मकान है. इसके मुआवजे का 32 लाख 58 हजार 204 रुपये सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी अररिया भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक शमीम आजाद ने तीन व्यक्तियों के खाते में हस्तांतरित कर दिया. इसमें सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी मो वकार, अररिया थाना क्षेत्र के समदा वार्ड संख्या पांच निवासी तारिक अनवर उर्फ मुन्ना व नरपतगंज थाना के चौकरवा निवासी असद उर्फ असलम शामिल हैं. यह राशि 03 जनवरी 2023 को मुझसे बंध पत्र भरा कर हस्तांतरित कर निकासी कर ली.
फर्जी स्टांप बना कर मकान के मुआवजे की राशि तीन खातों में भेज दी
दिये गये आवेदन में पीड़ित कमरूज्जमा ने कहा कि उनकी 10 डिसमिल जमीन पर लखन लाल मंडल, राशमणी देवी पति अजय मंडल व सुमित्रा देवी पति स्व अनुप मंडल का आवास बना हुआ है. इन तीनों व्यक्तियों के साथ यह तय हुआ कि मकान के मुआवजा राशि का भुगतान मेरे ही बैंक खाता में ले लिया जाये. इसके बदले तीनों को वास के लिए जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी. कमरूज्जमा से प्रधान लिपिक, सहायक लिपिक व अन्य कर्मचारी की मौजूदगी में 03 जनवरी को दो गवाहों की उपस्थिति में एक हजार रुपये का स्टांप भरा लिया गया, लेकिन पुन: लिपिक शमीत आजाद को मेल में लेकर मो वकार, तारिक अनवर उर्फ मुन्ना व असद ने 27 जनवरी 2023 को मेरा फर्जी स्टांप बना कर मकान के मुआवजे की राशि तीन खातों में भेज दी. इसमें लखन लाल मंडल के खाते 11 लाख 94 हजार 170 रुपये, राशमणी देवी के खाते में 17 लाख 68 हजार 110 रुपये व सुमित्रा देवी के खाते में 2 लाख 92 हजार 224 रुपये मिला कर कुल 32 लाख 58 हजार 204 रुपये हस्तांतरित कर दिया गया.
Also Read: Bihar Murder: अररिया में पूर्व चेयरमैन की हत्या, घात लगाकर बैठे अपराधियों ने धारदार हथियार से किया वार
नहीं किया गया फर्जीवाड़ा
वहीं मामले में अपनी ओर से सफाई देते हुए प्रधान लिपिक मो शमीम आजाद ने कहा कि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है. कमरूज्जमा को उनकी जमीन के मुआवजे की राशि भेज दी गयी व जिनका भूमि पर मकान था, उनके खाते में मकान मद की राशि भेज दी गयी. अररिया नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.