नये कोइलवर पुल पर ट्रायल रन शुरू, जानें कब है उद्घाटन की संभावना
इस पुल का औपचारिक उद्घाटन 10 दिसंबर को होने की संभावना है.
पटना . सोन नद पर कोइलवर में नये सिक्स लेन पुल का तीन लेन वाला एक हिस्सा बनने के बाद इस पर सात दिनों का ट्रायल रन बुधवार शाम को शुरू हो गया.
इस पुल को आरा से पटना की तरफ जाने वाली सभी तरह की गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, अभी पटना की तरफ जाने वाला एप्रोच रोड नहीं बना है. इस पुल का औपचारिक उद्घाटन 10 दिसंबर को होने की संभावना है.
वहीं पटना से आरा की तरफ जाने वाली गाड़ियां फिलहाल पुराने कोइलवर पुल से ही होकर जायेंगी. इस पुल के शुरू होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसका निर्माण एनएचएआइ द्वारा कराया जा रहा है.
सोन नद पर कोइलवर में अंग्रेजों ने 1862 में अब्दुल बारी पुल बनाया था. इसके ऊपरी लेन से अब तक ट्रेन और नीचे चारपहिया वाहन गुजरते हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है.
पुराने पुल से करीब 500 मीटर उत्तर में नया पुल बन रहा है. इसकी लागत करीब 194 करोड़ रुपये है. 1528 मीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन हैं.
Posted by Ashish Jha