पटना. सोमवार को रामाचक बैरिया बस स्टैंड से गया और जहानाबाद के लिए बसों ट्रायल रन होगा. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोमवार को सुबह 9.30 से 10 के बीच गया और जहानाबाद से यात्रियों को लेकर बसें रामाचक बैरिया बस स्टैंड पहुंच जायेंगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो यूनियन को नये बस स्टैंड से ऑटो सेवा शुरू करने के लिए भी कहा गया है.
शहर के अन्य जगहों के साथ साथ बस स्टैंड तक के ऑटो और टैक्सी किराया के निर्धारण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है जिस पर सोमवार को आयुक्त की स्वीकृति मिल जायेगी. इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेट लिस्ट को बस स्टैंड में जगह जगह लगा देने के लिए डीटीओ को कहा गया है.
सोमवार को ट्रायल के तौर पर पांच-छह बसें चलायीं जायेंगी. इस दौरान जो भी समस्याएं सामने आयेगी उन सभी का निदान निकालकर मंगलवार से विधिवत सेवाओं की शुरुआत की जायेगी.
डीएम ने कहा कि ट्रायल रन शुरू होने के अवसर पर पूरी व्यवस्था देखने के लिए वे भी अधिकारियों के साथ वहां मौजूद रहेंगे. ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि 10 ऑटो रिक्शा सोमवार को बैरिया बस स्टैंड भेजेंगे.
Posted by Ashish Jha