Loading election data...

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शैलेंद्र दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने कहा कि शैलेंद्र दीक्षित हमारे अभिवावक थे. पत्रकारों के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया. यह उनकी ही देन हैं कि देश के हर कोने में आज भी उनके पाठशाला में पढ़ा पत्रकार उच्च पदों पर बैठा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 8:53 PM

पत्रकारों के कल्याण और विकाश के लिए जो भी संभव होगा वह सब हम करेंगे. आपको हमसे जो मदद चाहिए उसकी एक सूची हमें दें. पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर बुधवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने संयुक्त रूप से ये बातें कही. दोनों डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कल्याण कोष का गठन और पत्रकार पेंशन योजना में नए लोगों को जोड़ने पर भी बल दिया. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने पत्रकारिता की है. इसलिए पत्रकारों की क्या समस्या है उसकी हमें जानकारी है. आपकी समस्या का हम यथाशीघ्र हल करने का प्रयास करेंगे.

डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में जो सुविधा पत्रकारों को मिलती है उसका अध्ययन करेंगे और सभी प्रकार की सुविधायें हम बिहार के पत्रकारों को भी देने का प्रयास करेंगे. दोनों डिप्टी सीएम बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जो भी संभव होगा वह सब हम करेंगे.इससे पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शैलेंद्र दीक्षित के पत्रकारिता के क्षेत्र में योग्यदान पर अपने विचार रखे. पटना की मेयर सीता साहू ने शैलेंद्र दीक्षित को पत्रकारिता का एक संस्थान बताते हुए कहा कि इस संस्थान में पढ़े छात्र आज बिहार ही नहीं देश के हर कोने में पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए है. यह बड़ी गौरव की बात है.

श्रद्धांजलि सभा में वरीय पत्रकार ज्ञानेश्वर, प्रवीण बागी, अमिताभ ओझा, मनोज, विष्णुकांत मिश्रा, गोविंद चौधरी समते कई पत्रकारों ने शैलेंद्र दीक्षित से जुड़ी अपने स्मरण को साझा किया. अतिथियों का स्वागत बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version