25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पहुंचा जवान पवन का पार्थिव शरीर, जम्मू-कश्मीर में खाई में सेना का वाहन गिरने से गयी थी जान

बिहार के मधेपुरा निवासी जवान पवन कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिलांतर्गत नौशेरा में गुरुवार की शाम को जवानों का एक वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत घैलाढ़ निवासी एक जवान की जान गयी है. जान गंवाने वाले जवान की पहचान घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत अंतर्गत पथराहा वार्ड नंबर आठ निवासी बिंदेश्वरी यादव के बेटे पवन कुमार (38) के रूप में हुई है. उनके पार्थिव शरीर को बिहार लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

बिहार के जवान पवन कुमार की गयी जान

हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के जवान पवन कुमार के बड़े भाई हवलदार रामदेव कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई हवलदार पवन कुमार जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा में पोस्टेड थे. गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान वाहन खाई में गिरने से वो हादसे का शिकार बन गये. बताया जा रहा है कि सैन्य वाहन नौशैरा के लाम इलाके के भवानी की ओर जा रहा था. रास्ते में एक मोड़ पर वाहन करीब 60 से 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

ALSO READ: ‘अपराधियों की कोई जात नहीं होती..’ गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को दिया जवाब, व्हीलचेयर का जिक्र कर कसा तंज

नियंत्रण रेखा के पास हुई घटना

बता दें कि यह घटना भवानी गांव के पास हुई थी जो नौशेरा सेक्टर से नियंत्रण रेखा के करीब ही है. मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में पांच सैनिक सवार थे और चालक ने नियंत्रण खो दिया था जिससे वाहन सड़क से नीचे उतर गया और ये घटना घट गयी थी. बताया कि लगभग ढ़ाई साल से पवन नौशेरा में पोस्टेड था. लगभग डेढ़ माह पूर्व छूट्टी पर वह घर आया था.

पटना में जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

जवान पवन की शहादत की जानकारी मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. पवन को दो बेटे और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी 11 साल की है, जबकि सबसे छोटा बेटा पांच साल है. वहीं शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया. जहां से उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की गयी. पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, राजद नेता सह पूर्व मंत्री डॉ. चंद्रशेखर और पटना के जिलाधिकारी अशोक कपिल ने जवान को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें