महाबोधि मंदिर में 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुरू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि
महाबोधि मंदिर में 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह आज से शुरू गया है. समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा बौद्ध भिक्षु , भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल होंगे. त्रिपिटक चैटिंग समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे.
बोधगया. विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शुक्रवार से 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुरू होगा. इस समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा बौद्ध भिक्षु , भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल होंगे. त्रिपिटक चैटिंग समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. पूर्व राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे गया एयरपोर्ट आयेंगे और 1:30 बजे महाबोधि मंदिर में चैटिंग समारोह का उद्घाटन करेंगे. हालांकि , इस चैटिंग समारोह में राज्यपाल फागू चौहान को भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होना था, पर अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे.
10 दिवसीय आयोजन में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु भगवान बुद्ध के उपदेश सुत्त पिटक का पाठ करेंगे. आयोजन को लेकर महाबोधि मंदिर परिसर को विभिन्न देशी-विदेशी फूलों से सजावट की गयी है और मंदिर परिसर की रौनक बढ़ी हुई है. पूर्व राष्ट्रपति के बोधगया आगमन के मद्देनजर यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी कर दी गयी है. प्रशासन ने गुरुवार को इसका पूर्वाभ्यास किया.
Also Read: Train News: कुहासे के कारण गया से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कल से नहीं चलेगी ये एक्सप्रेस, जानें अपडेट
रंगीन रोशनी में जगमग करता रहेगा महाबोधि मंदिर
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर रंगीन रोशनी में जगमग करता रहेगा. शुक्रवार से मंदिर परिसर में रंगीन रोशनी विभिन्न रंगों की छंटा बिखेरती रहेगी और यह महाबोधि मंदिर की भव्यता को और आकर्षक बनायेगी. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के पदेन अध्यक्ष डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि महाबोधि मंदिर परिसर को भी रंगीन लाइटों से सजाया जायेगा और जगमग करता रहेगा.